रामगढ़ : उपायुक्त रामगढ़ डॉ सुनील कुमार सिंह ने 21 अगस्त को अंचल कार्यालय रामगढ़ का औचक निरीक्षण किया. उपायुक्त डॉ सिंह ने अंचलाधिकारी ललन कुमार से राजस्व से संबंधित कई जानकारियां ली.
उपायुक्त ने राजस्व वसूली के लक्ष्य की जानकारी ली. कहा कि लक्ष्य को पूरा करने के लिये आवश्यक कार्रवाई की जाये, ताकि सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके.
इस दौरान लगभग दो–तीन घंटे तक उपायुक्त अंचल कार्यालय में रहे और विभिन्न पंजियों की जांच की. मौके पर स्टेनो रामसेवक राम मुख्य रूप से उपस्थित थे.