12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथी ना घोड़ा, ना कोन्हो सवारी, पैदल ही अयबो तोर दुआरी

रजरप्पा : सावन के अंतिम सोमवारी पर आयोजित कांवरयात्रा को लेकर रजरप्पा–रामगढ़ पथ बोम बम के नारों से गूंज उठा. हजारों शिव भक्त रजरप्पा मंदिर पहुंचे, जहां दामोदर–भैरवी संगम स्थल पर स्नान कर जल उठा कर कांवर यात्रा में शामिल हुए. तत्पश्चात क्षेत्र के लोग विभिन्न शिवालय पहुंच कर जलाभिषेक किया. जानकारी के अनुसार हजारों […]

रजरप्पा : सावन के अंतिम सोमवारी पर आयोजित कांवरयात्रा को लेकर रजरप्पारामगढ़ पथ बोम बम के नारों से गूंज उठा. हजारों शिव भक्त रजरप्पा मंदिर पहुंचे, जहां दामोदरभैरवी संगम स्थल पर स्नान कर जल उठा कर कांवर यात्रा में शामिल हुए. तत्पश्चात क्षेत्र के लोग विभिन्न शिवालय पहुंच कर जलाभिषेक किया.

जानकारी के अनुसार हजारों की संख्या में श्रद्धालु मध्य रात्रि से ही रजरप्पा मंदिर पहुंचना शुरू हो गये थे. इससे पूरा क्षेत्र केशरियां रंग से रंग गया और भक्तिमय वातावरण में डूब गया. इस बीच विधायक सह पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, चंद्रशेखर पटवा, जगदीश महतो मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने श्रद्धालुओं के बीच चुनरी, फल, जल आदि का वितरण किया.

शिवालयों में लगी रही भीड़ : रजरप्पा मंदिर स्थित शिवालय मंदिर में 20 फिट शिवलिंग पर हजारों भक्तों ने जलाभिषेक किया. वहीं रजरप्पा प्रोजेक्ट के शिव मंदिर, महादेव मंडा चितरपुर, सोंढ़, मारंगमरचा, छोटकीपोना, कुंदरु, लारी, छत्तर मांडू, कैथा के शिवालयों में बेल पत्र, जल चढ़ा कर जलाभिषेक किया.

जगहजगह लगाया गया स्टॉल : श्रद्धालुओं की सेवा के लिए रजरप्पा मंदिर न्यास समिति के द्वारा जनिया मारा में शिविर लगाया गया, जहां विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी शामिल हुए. यहां सचिव सुभाषिश पंडा, असीम पंडा, देवाशिष पंडा आदि मौजूद थे. जबकि भुचूंगडीह में विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले संजय केवट के नेतृत्व में जल शरबत बांटे गये. वहीं संत निरंकारी मंडल रजरप्पा प्रोजेक्ट के द्वारा रजरप्पा प्रोजेक्ट के समीप प्याऊ एवं शरबत का वितरण किया गया.

वहीं कुशवाहा विकास मंच द्वारा चितरपुर में भक्तों के बीच जल, बेलपत्र, फलफूल, प्रसाद का वितरण किया गया. इसमें अध्यक्ष मनोहर प्रसाद कुशवाहा, गौरीशंकर दांगी, अनिल दांगी, बिनोद दांगी, श्यामकिशोर प्रसाद, हरिदास प्रसाद दांगी, कृष्णा दांगी, विक्रम, महेंद्र, रमेश, इंद्रदेव, योगेश, अरुण सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.

लारी में मुखिया बसंती देवी, विनोद वर्मा, संजय महतो, राजेश महतो, नेवालाल महतो, बसंत महतो,सीताराम महतो, रुसा प्रजापति, झुबर प्रजापति, रतन प्रसाद आदि के द्वारा जल वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें