30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई समस्याओं से जूझ रहे हैं होमगार्ड के जवान

ठीक नहीं है बारूद घरों की सुरक्षा व्यवस्था होमगार्डो को 10 माह से नहीं मिला वेतन मो इसलाम भुरकुंडा : सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र की विभिन्न कोलियरी क्षेत्र में स्थापित बारूद घरों की सुरक्षा होमगार्ड के भरोसे है. होमगार्ड अपनी क्षमता के मुताबिक डंडे से डय़ूटी करते हैं. सब कुछ सामान्य ढंग से चलता है. लेकिन […]

ठीक नहीं है बारूद घरों की सुरक्षा व्यवस्था
होमगार्डो को 10 माह से नहीं मिला वेतन
मो इसलाम
भुरकुंडा : सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र की विभिन्न कोलियरी क्षेत्र में स्थापित बारूद घरों की सुरक्षा होमगार्ड के भरोसे है. होमगार्ड अपनी क्षमता के मुताबिक डंडे से डय़ूटी करते हैं. सब कुछ सामान्य ढंग से चलता है. लेकिन जब बारूद घरों पर लूटपाट की कोशिश होती है, तो वे बेबस हो जाते हैं.
सौंदा डी में बारूद घर पर रविवार की रात हुए हमले ने ऐसी ही तसवीर उजागर की है. सौंदा डी बारूद घर पर तैनात होम गार्ड बीरबल महतो ने बताया कि उन लोगों को जून 2014 से वेतन नहीं मिला है. किसी तरह यहां रह कर डय़ूटी करते हैं. राशन-पानी अपने गांव-घर से लाना पड़ता है. अन्य कई प्रकार की समस्याएं हैं. बीरबल ने बताया कि हर महीने हाजिरी की रिपोर्ट स्थानीय सीसीएल प्रबंधन को सौंपते हैं, फिर भी वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है.
डिमांड के अनुसार भेजा जाता है वेतन : कमाडेंट
हजारीबाग के डिस्ट्रिक कमांडेंट होमगार्ड बीपी सहाय ने कहा कि दूसरे विभागों में प्रतिनियुक्त गार्ड का वेतन संबंधित विभाग देता है. बारूद घरों पर तैनात होम गार्ड का वेतन सीसीएल देता है. हाजिरी के आधार पर यह वेतन हमारे विभाग को उपलब्ध कराया जाता है. इनके वेतन का भुगतान बैकलॉग में चलता है. इसलिए वेतन नहीं मिला है. डिमांड के अनुसार वेतन इनके खाते में भेजी जाती है.
बारूद घर का सायरन था खराब
सौंदा डी बारूद घर में दो सायरन मौजूद है. इनमें एक मैनुअल व एक इलेक्ट्रॉनिक सायरन है. दोनों सायरन महीनों से खराब थे. स्थानीय प्रबंधन ने मंगलवार को इलेक्ट्रॉनिक सायरन की मरम्मत करायी. होम गार्ड ने कहा कि मरम्मत के लिए कई बार स्थानीय प्रबंधन को सूचना दी गयी है, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया. सायरन ठीक होता, तो लोगों को अलर्ट किया जा सकता था. मालूम हो कि बारूद घर की सुरक्षा में यहां पर 10 होम गार्ड प्रतिनियुक्त हैं. लेकिन घटना के दिन सिर्फ तीन होमगार्ड ही डय़ूटी पर थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें