Advertisement
मारपीट के बाद दहशत में है कर्मचारी
चैनपुर साइडिंग में मारपीट की घटना चैनपुर/घाटोटांड़ : वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत टिस्को की चैनपुर साइडिंग में बीती रात प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी ने धावा बोल कर टिस्को कर्मचारियों के साथ मारपीट की. टिस्को कंपनी के पेट्रोलिंग वाहन में आग लगा दी. घटना सोमवार रात करीब 1 : 00 बजे की है. इस घटना […]
चैनपुर साइडिंग में मारपीट की घटना
चैनपुर/घाटोटांड़ : वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत टिस्को की चैनपुर साइडिंग में बीती रात प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी ने धावा बोल कर टिस्को कर्मचारियों के साथ मारपीट की. टिस्को कंपनी के पेट्रोलिंग वाहन में आग लगा दी. घटना सोमवार रात करीब 1 : 00 बजे की है.
इस घटना से टिस्को चैनपुर साइडिंग में कार्यरत कर्मचारी दहशत में है. घटनास्थल पर साटा परचा : टीएसपीसी ने घटना के बाद केबिन सेक्शन के पास पोस्टर भी चिपकाया. पोस्टर में टिस्को प्रबंधन होश में आओ, टाटा कंपनी विस्थापित को प्रत्येक घरों में एक सदस्य को नौकरी, मकान, बिजली पानी, जलाने के लिए कोयला देने, टाटा कंपनी विस्थापितों को चिकित्सा व प्रत्येक गांव में एंबुलेंस देने, स्थानीय विस्थापित मजदूर किसान महिला -पुरुष को लोकल सेल में अधिकार देने, मजदूर किसान एक हो आदि बातें लिखी गयी हैं.
निवेदक में रामगढ़, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग, गिरिडीह सबजोनल एरिया प्रभारी टीएसपीसी लिखा हुआ है. पोस्टर को ओपी पुलिस ने हटा दिया है.
पहले भी हो चुकी है घटना : टीएसपीसी उग्रवादियों द्वारा टिस्को साइडिंग में गत 25 फरवरी की रात भी धावा बोल कर कंपनी के अंदर कार्य कर रहे ठेकेदार मेकमेंट कंपनी के स्टोर रूम में तोड़-फोड़ की थी. इस दौरान उग्रवादियों ने यहां परचा भी चिपकाया था. एक बंद लिफाफा छोड़ गये थे. माना जा रहा है कि उग्रवादियों द्वारा इस घटना के साथ मांग की गयी थी. इसे पूरा नहीं होने पर सोमवार की रात घटना को अंजाम दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement