रामगढ़ : रामगढ़ कॉलेज कॉलोनी स्थित दो आवास से अज्ञात चोरों ने जेवर व नकदी (लगभग तीन लाख) की चोरी कर ली है. कॉलेज कॉलोनी के संतोष कुमार जायसवाल के घर से हार एक, मंगलसूत्र एक, अंगूठी पांच, पायल व नकद 73 हजार रुपये की चोरी हुई. वही प्रकाश कुमार दास के घर से सोना–चांदी व डायमंड के गहने की चोरी की है.
मामले की सूचना पर इंस्पेक्टर दिल्लू लोहार सदलबल आवास पहुंचे. घटना की जानकारी ली. इधर जिला पुलिस के निर्देश पर फोरेंसिक जांच टीम व खोजी कुत्ता को जांच के लिए बुलाया गया.
पुलिस चोरी की घटना का अनुसंधान शुरू कर दिया है. व्याख्याता मेधा वर्मा के घर की नौकरानी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पूछताछ की जा रही है. घटना शनिवार की दोपहर की है. दोनों आवास में कोई नहीं था.