11बीएचयू-14-पुल का हाल.कट अप वाल में पानी घुसने से पिलर हो रहा कमजोर बरसात में पुल के ऊपर से बहता है पानी.भदानीनगर. पतरातू प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती गांव लेम स्थित शिमला पुल का कट अप वाल पानी के बहाव में टूटते चला जा रहा है. इससे पुल का पिलर धंसने व क्षतिग्रस्त होने की संभावना बढ़ गयी है. अगर पुल धंसता है, तो लेम, बीचा, एतियातु, चेतमा, बड़काबेड़ा, मोड़हा, सामूदाग आदि गांवों का एक-दूसरे से संपर्क कट जायेगा. अगर समय रहते इस पुल को लेकर पहल नहीं किया गया, तो आसपास के ग्रामीणों को काफी फजीहत उठानी पड़ेगी. मुखिया चरेंद्र बेदिया, ग्रामीण राजेंद्र महतो, महेश बेदिया, बसंत महली, किशोर बेदिया ने बताया कि पुल के बाबत डीसी सहित सांसद, विधायक के अलावा संबंधित अधिकारियों का ध्यान इस पुल की ओर आकृष्ट कराया जा चुका है. लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हुआ है. ग्रामीण कृष्णा सिंह, महावीर मुंडा, सीताराम मुंडा, रामकुमार उरांव आदि ने बताया कि पुल का निर्माण नीचले सतह पर होने के कारण बरसात के दिनों में पुल पानी में डूब जाता है. इस दौरान गांव का संपर्क टूट जाता है. यही नहीं, पुल पर रेलिंग भी नहीं है. इसके कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. ग्रामीणों ने पुल के कट अप वाल व रेलिंग को बनाने की मांग की है.
BREAKING NEWS
लीड) ओके…..पुल क्षतिग्रस्त होने पर टूट जायेगा कई गांवों का संपर्क
11बीएचयू-14-पुल का हाल.कट अप वाल में पानी घुसने से पिलर हो रहा कमजोर बरसात में पुल के ऊपर से बहता है पानी.भदानीनगर. पतरातू प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती गांव लेम स्थित शिमला पुल का कट अप वाल पानी के बहाव में टूटते चला जा रहा है. इससे पुल का पिलर धंसने व क्षतिग्रस्त होने की संभावना बढ़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement