Advertisement
तांबा तार बरामद, आठ गिरफ्तार
टीएमटी कंपनी की बंद फैक्टरी से हुई लूट के मामले का खुलासा गोला के पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन हुआ था केबुल तार, लोहा का एंगल, कंप्यूटर आदि सामान की चोरी हुई थी रामगढ़ : लिस ने टीएमटी कंपनी की बंद फैक्टरी से हुई लूट के मामले सहित गोला, रजरप्पा थाना के […]
टीएमटी कंपनी की बंद फैक्टरी से हुई लूट के मामले का खुलासा
गोला के पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन हुआ था
केबुल तार, लोहा का एंगल, कंप्यूटर आदि सामान की चोरी हुई थी
रामगढ़ : लिस ने टीएमटी कंपनी की बंद फैक्टरी से हुई लूट के मामले सहित गोला, रजरप्पा थाना के चार मामले के उदभेदन में सफलता हासिल की है. उक्त बातें रामगढ़ एसपी डॉ एम तमिल वाणन ने सोमवार को रामगढ़ थाना में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि छह-सात मार्च की रात गोला थाना क्षेत्र की पूजा टीएमटी की बंद फैक्टरी से ट्रांसफारमर से केबुल तार, लोहा का एंगल, कंप्यूटर आदि सामान की चोरी की गयी थी.
इस मामले को लेकर गोला के पुलिस निरीक्षक जीएन तिवारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. इसमें थाना प्रभारी बालकृष्ण भगत व पुलिस बल शामिल थे. टीम ने छापामारी कर कांड के मास्टर माइंड कुसुमडीह निवासी बुलेट महतो सहित आदिल अंसारी, संजय करमाली, मो सेराज, सहमत अली, रहमत अंसारी, मेराज अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी (सभी गोला कुसुमडीह निवासी) को पकड़ा. इन अपराधियों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर लगभग एक क्विंटल तांबा का तार, लोहा का एंगल, पुराना डिसमेंटल का ब्रेकर लोहा (तांबा लगा हुआ), रिंच व औजार भी बरामद किये गये हैं. उन्होंने कहा कि अपराधी बुलेट महतो गोला थाना के कांड संख्या 86/01 के तहत पूर्व में जेल भी जा चुका है.
बाइक चोर गिरोह के तीन अपराधी पकड़े गये, दो बाइक जब्त : एसपी
एसपी डॉ वाणन ने कहा कि पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के तीन अपराधियों को पकड़ा है. इनके पास से दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गयी है. पकड़े गये अपराधियों में कुजू निवासी रवि कुमार, आबीद अंसारी (केबी गेट कुजू), साबीर खलीफा (कुजू आजाद बस्ती) निवासी शामिल हैं.
इनके पास से एक दिसंबर 14 डीएस कांप्लेक्स से चोरी की गयी हीरोहोंडा मोटरसाइकिल (चेसिस नंबर 01जे20एफ1121, इंजन नंबर 1जे18इ11397) व रामगढ़ (कांड संख्या 392/14) की हीरोहोंडा सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल (जेएच02आर-6544) जब्त किया है. उन्होंने कहा कि गिरोह के दूसरे सदस्यों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दूसरे मोटरसाइकिल चोर गिरोह के अपराधियों की धड़-पकड़ की जायेगी. पत्रकार वार्ता में एसडीपीओ अशोक कुमार, इंस्पेक्टर जीएन तिवारी व गोला प्रभारी बालकृष्ण भगत मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement