रामगढ़. आदिवासी छात्र संघ की जिला स्तरीय बैठक मंगलवार को गोला रोड स्थित गोपी धर्मशाला में हुई. अध्यक्षता संरक्षक सुदेश उरांव ने की. संचालन केंद्रीय सदस्य सुनील मुंडा ने किया. बैठक में आठ जुलाई को संघ का स्थापना दिवस मनाने मनाने पर चर्चा की गयी. उपस्थित सदस्यों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर होली की बधाई दी.
बैठक में केंद्रीय उपाध्यक्ष शिवराज कच्छप, सुखदेव उरांव, संदीप कुजूर, विजय उरांव, सुमित एक्का, धनेश्वर उरांव, बंदे उरांव, सुकरा उरांव, बालकिशुन उरांव, मुकुट तिर्की, सुशील ओडि़या, प्रकाश करमाली, छोटेलाल करमाली, देवनाथ महली, बनवारी मुंडा, विनोद मुंडा, इंद्रजीत मुंडा, सुभाष कच्छप, दसई मांझी, प्रमोद मुंडा, सुरेश करमाली, रामरतन मुंडा, राजू करमाली, पन्नालाल मुर्मू, प्रीतम बेदिया सहित कई लोग मौजूद थे.