पतरातू. पतरातू अंचल कार्यालय में सीओ रितेश जायसवाल ने अंचल निरीक्षक व राजस्व कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष (2014-15) की समाप्ति पर एक लाख 22 हजार 481 रुपये का राजस्व प्राप्त किया गया.
नाजिर को दो दिनों के अंदर शेष राशि को कोषागार में जमा कर चालान संख्या उपस्थापित करने का निर्देश दिया गया. राजस्व कर्मियों को बरकाकाना अंतर्गत रेलवे लाइ निर्माण के लिए ग्राम कोड़ी, दाड़ीदाग, कडरू, बारीडीह के गैर मजरूआ, आम प्लॉटों पर ग्राम सभा के प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया. नीलाम पत्र वाद में 385 लंबित वादों के आलोक में 118 बकायेदारों को पूर्व में नोटिस निर्गत किया गया है. फरवरी में भी 74 बकायेदारों को द्वितीय स्मार पत्र निर्गत किया गया.
आदेश दिया गया कि बकाया राशि संबंधित बैंकों में जमा नहीं करने पर कुर्की-जब्ती का आदेश निकाला जायेगा. राजस्व कर्मी को दाखिल खारिज के संबंध में सीधे आवेदन लेने की बात नहीं कही गयी. निर्देश दिया गया कि आवेदन प्राप्त कर सीओ कार्यालय में दें. मौके पर सीआइ शिबू उरांव, मंजू रविदास, राजेंद्र प्रसाद, रामचंद्र रविदास, श्याम सुंदर प्रसाद, रविभूषण ठाकुर, अरुण जायसवाल आदि शामिल थे.