राजीव कुमार
बिहार -यूपी भेजा जाता है कोयला : विशेष शाखा के एसपी ने लिखा है कि भुरकुंडा-रामगढ़ पुराना मार्ग के दोनों ओर अवैध कोयले का कारोबार होता है. इन क्षेत्रों से कोयले का अवैध खनन कर ईंट भट्ठों को आपूर्ति की जाती है. हाइवा, ट्रक व डंपर से बिहार व यूपी भी कोयला भेजने की सूचना है.
पत्र में कई लोगों के नाम हैं : पत्र में ईंट भट्ठेदारों के नाम भी दिये गये हैं. लिखा गया है कि दिये गये नामों में कुछ को छोड़ कर अधिकतर अवैध ईंट भट्ठों के संचालक हैं. इन सभी द्वारा अवैध कोयले का उपयोग किया जाता है. दिये गये नामों में पतरातू क्षेत्र के वनधारा के सुमन सिंह, गेरुआ टांड़ के अजय अग्रवाल, वनधारा के राजकिशोर सिंह, पालू के असलम, कुरवीज के कलेश्वर मुंडा, सुधीर व मंगरू, पालू के राजेंद्र, हफुआ के शंभु (शंभु का तीन अन्य स्थानों पर भी ईंट भट्ठे हैं), बरकाकाना ओपी क्षेत्र में मसमोहना के सुभाष मारवाह, सुमित मारवाह, चितरंजन शर्मा, सिधवार कला के चंद्रशेखर शर्मा, ललकी धसना के प्रवेश, पीरी के गंगा दांगी, निरुल्ला अंसारी, मो नइम, विजय बेदिया, मनोज दांगी, राजेश शर्मा, नेयामत हुसैन, ललकू बेदिया, अनोज बंगाली, इत्फाक अंसारी, सिधवार खुर्द के आशुतोष सिंह, राजन गोप, सुनील दांगी, पीरी के पप्पू तिवारी, चंदेश्वर दांगी, सिधवार के अनिल अस्थाना, महेंद्र कश्यप, उरलुंग के धनेश्वर तिवारी, बासल थाना क्षेत्र में बलकुदरा के राम बाबू, रसदा के राजेश साहू , भुरकुंडा थाना क्षेत्र में सौंदा के राजू साव तथा भदानीनगर ओपी क्षेत्र के चैनगड्डा पहाड़ी के दिलीप सिंह के नाम शामिल हैं.