भुरकुंडा. महात्मा गांधी हाइस्कूल भुरकुंडा में छात्राओं के लिए दो दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मुख्य प्रशिक्षक सेंसाई कंचन दास की देखरेख में कराटेकार शबनम परवीन ने छात्राओं को काता, कुमिते, फाइट व ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया. बेहतर कराटेकारों को प्रधानाध्यापक अशोक कुमार मिश्रा ने मेडल देकर पुरस्कृत किया.
रिया, काजल, किरण, रितु, प्रीति, शाहिदा, शिल्पा, निशा, शिवानी, रानी, सोनी, अंजली व पल्लवी को मेडल मिला. इस अवसर पर शिक्षक कैलाश राम, सुषमा यादव, दीप मल्लिका राय, सुमन कुमारी, निक्की, सुषमा यादव, चंद्रदेव कुमार, मोगल राम आदि उपस्थित थे.