पतरातू:.पतरातू तिलैयाटांड़ के समीप छाई डैम संख्या एक में अज्ञात युवक का शव पाया गया. युवक की पहचान नहीं हो पायी है. युवक की उम्र लगभग 24-25 वर्ष है.
बुधवार की सुबह गांव के लड़के मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे, इसी बीच गेंद छाई डैम के पास गयी. गेंद लाने के दौरान लड़कों ने छाई डैम में शव को देखा. इसके बाद उन्होंने शोर मचाया. बाद में ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. इंस्पेक्टर जीडी मिश्रा, थाना प्रभारी राजेश मंडल सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे और डैम में पड़े शव को देखा. बाद में समाजसेवी संजय सिंह व जयप्रकाश सिंह के माध्यम से शव को निकाला गया.
पुलिस द्वारा शव के शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया, पर शव की पहचान नहीं हो सकी. बाद में पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि शव को देखने से पता चलता है कि युवक की हत्या 15-20 दिन पूर्व की गयी होगी. पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. मौके पर मुखिया सीताराम महतो, किशोर महतो समेत ग्रामीण उपस्थित थे.