कोल सचिव ने भुरकुंडा में किया आइटीआइ प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन
भुरकुंडा : समारोह की अध्यक्षता कर रहे बरका-सयाल के जीएम प्रकाश चंदा ने कहा कि बरका-सयाल में ग्रामीणों के विकास में सीसीएल की सहभागिता हमेशा रहेगी. स्थानीय युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कौशल विकास जरूरी है. आनेवाले दिन में बरका-सयाल कोल इंडिया स्तर पर अपनी मजबूत पहचान बनाने में कामयाब होगा.
छात्रों से प्रभावित हुए कोयला सचिव : कोयला सचिव ने उदघाटन के बाद आइटीआइ में पढ़ने वाले छात्रों से मुलाकात की. प्रत्येक से उनका परिचय जाना. छात्रों से उन्हें यहां पर मिल रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली. छात्रों से पूछा कि वे क्या बनना चाहते हैं. एक छात्र ने कहा कि वह अच्छा इनसान बनना चाहता है. यह जवाब सुन कर वे काफी प्रभावित हुए. इस छात्र के जवाब की चर्चा उन्होंने उदघाटन समारोह में अपने संबोधन में भी की. कोयला सचिव ने कहा कि उन्हें विश्वास हो गया है कि केंद्र में छात्रों को शिक्षा व संस्कार दोनों मिल रहे हैं. मौके पर सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह, पत्नी प्रमीला सिंह आदि उपस्थित थे. समारोह की अध्यक्षता जीएम प्रकाश चंदा ने की व संचालन एसओसी सैयद विलाय तुल्लाह ने किया.
हाथीदाड़ी खदान का निरीक्षण किया : कोयला सचिव, सीएमडी समेत अन्य अधिकारियों ने भुरकुंडा कोलियरी की हाथीदाड़ी खदान के भीतर जाकर कामकाज का जायजा लिया. उत्खनन की बारीकियों को देखा. खदान से जुड़े कार्यो व तकनीक की जानकारी सीएमडी व खदान के अधिकारियों से ली. उन्होंने अपने स्तर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया.
इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में मिल रहा प्रशिक्षण : कोल इंडिया के पहले आइटीआइ केंद्र में वर्तमान में इलेक्ट्रिशियन ट्रेड का प्रशिक्षण छात्रों को दिया जा रहा है. फिलहाल 20 छात्र यहां पढ़ रहे हैं. केंद्र को अगस्त 2014 में डीजीइटी से मान्यता मिली थी. केंद्र के प्राचार्य एमके पाठक ने बताया कि कोर्स दो वर्ष का है. चार सेमेस्टर में पढ़ाई होगी. प्रत्येक वर्ष 21 छात्रों का नामांकन लिया जायेगा. आइटीआइ लैब में सीनियर मैनेजर आलोक बेहरा व फोरमेन विनोद शर्मा ने कोयला सचिव को सभी मशीनरी प्रशिक्षण की
जानकारी दी.
समारोह में शामिल वरीय अधिकारी : डीटी पीके तिवारी, सीजीएम सेफ्टी सुमित घोष, सीजीएम पीके गुइन, जीएम आइआर आर महापात्र, जीएम वेलफेयर भीएन प्रसाद, जीएम एचआरडी एएसी झा, जीएम रजरप्पा आइसी मेहता, संदीप भगत, मनोज सान्याल, एस जमाल, अनुपम कुमार राणा, आर रेवतकर समेत स्थानीय अधिकारियों में जीएम बरका-सयाल प्रकाश चंदा, जीएम ऑपरेशन केपी सिंह, उरीमारी पीओ जेएन गुप्ता, बिरसा पीओ बीबी मिश्र, सौंदा डीपीओ जयदेव घोष, सयाल पीओ यूएस सिंह, भुरकुंडा पीओ पीके सिन्हा, एसओपी वीएसपी सिन्हा, एसओसी सैयद विलायतुल्ला, एसके सिंह, मेजर मनीष कुमार, प्राचार्य, एमके पाठक, जलालुद्दीन, सुधीर सिन्हा, डॉ जेडआइ खान, रामाशीष कुमार, रंजीत सिंह, आइडीपी सिंह, संजय कुमार आदि उपस्थित थे.
प्रशासनिक अधिकारियों में रामगढ़ उपायुक्त ए दोड्डे, एसपी डॉ एम तमिल वाणन, बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप व इंस्पेक्टर जीडी मिश्र मौजूद थे. मौके पर संगिनी महिला मंडल की रीता चंदा, सोफिया सैयद, सुधा सिन्हा, पम्मी आदि भी उपस्थित थीं.