Advertisement
129 लोगों को नोटिस
रामगढ़ : रामगढ़ शहरी क्षेत्र में एनएच 33 व आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सख्त है. प्रशासन ने कहा कि एनएच 33 के दोनों ओर ब्लॉक परिसर से लेकर रांची रोड रेलवे ओवरब्रिज तक सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने से सड़क जाम की स्थिति बन जाती है. इससे आवागमन […]
रामगढ़ : रामगढ़ शहरी क्षेत्र में एनएच 33 व आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सख्त है. प्रशासन ने कहा कि एनएच 33 के दोनों ओर ब्लॉक परिसर से लेकर रांची रोड रेलवे ओवरब्रिज तक सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने से सड़क जाम की स्थिति बन जाती है.
इससे आवागमन और विधि व्यवस्था प्रभावित होती है. जिला प्रशासन ने 20 फरवरी से अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है. इस अभियान के तहत शनिवार को अंचलाधिकारी ने मेन रोड के आसपास सरकारी जमीन पर किये गये अतिक्रमण को लेकर 62 लोगों को चिह्न्त किया था. उनके विरुद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए रामगढ़ एसडीओ को रिपोर्ट भेजी गयी. इसके बाद एसडीओ ने धारा 107 की कार्रवाई शुरू कर दी. शुक्रवार को 67 व शनिवार को 62 लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई करते हुए 129 लोगों को नोटिस जारी किया गया.
इन लोगों को मिला नोटिस
अनुमंडल न्यायालय ने शनिवार को जिन अतिक्रमणकारियों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई शुरू की है, उसमें मनोज वर्मा, मुन्ना शर्मा, कृष्णा यादव, मो नजीर आलम, सुरेश, श्रवण कुमार, सुनील कुमार, बजरंग कुमार, अशोक कुमार, प्रदीप मंडल, मो राजन, किशुन साव, उदय यादव, नकुल महतो, टिंकू कुमार, संजय साव, अमरनाथ साव, चंदन कुमार, विक्की कुमार, पन्नुलाल सोनकर, सुरेश सोनकर, शंकर सोनकर, खन्नू लाल, दशरथ साव, महादेव सिंह, विकास कुमार, पुरुषोत्तम, अर्जुन कुमार केशरी, जितेंद्र कुमार, चंदन कुमार, अशोक ठाकुर, संतोष प्रजापति, नारायण सिंह, अब्दुल वाहिद, कपिल यादव, अरुण कुमार, अब्दुल अली, मनोज कुमार राय, पप्पू खान, मो कमाल, प्रमोद कुमार, रिंकू प्रसाद, प्रेम मेहता, पग्गल सोनकर, दशरथ सोनकर, विजय कुमार, अंकुर, सुरेंद्र कुमार, सुरेश केशरी, लल्लू सोनकर, मो हामिद हुसैन, अंजुम अली, सुरेश केसरी, शंकर केसरी, निरंजन केसरी आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement