मातृभाषा दिवस समारोह का आयोजन फोटो फाइल संख्या 21 कुजू : दीप प्रज्जवलित करते अतिथि, 21 कुजू ए: नृत्य प्रस्तुत करती छात्राएं कुजू.मातृभाषा का संबंध संस्कृति से है. इसकी रक्षा के लिए हमें संकल्प लेना होगा. उक्त बातें रांची विश्वविद्यालय के प्रो डॉ बीएन ओहदार ने कही. श्री ओहदार अग्रसेन डीएवी भरेचनगर, सांडी में शनिवार को मातृभाषा दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि मातृभाषा के समुचित प्रोत्साहन के अभाव के कारण मानवीय संवेदना खत्म हो रहा है. समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया. प्राचार्य मनोज कुमार मिश्रा ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि मातृभाषा सरलता एवं सुगमता से आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती है. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. इस अवसर पर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इसमें निबंध प्रतियोगिता में मो हर्षित अग्रवाल प्रथम, सचिन कुमार द्वितीय व मो अरशद खान तृतीय रहे.जूनियर वर्ग में प्रथम यूरलीन गिल, द्वितीय अदिति अग्रवाल तथा नीकिता शाहा रही. पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम अमिषा सिंह, द्वितीय पारुण कुमारी व तृतीय जैनफ हसन रहे. समारोह का संचालन माला कुमारी, अवधेश साहू व सीएस यादव ने किया. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक एसएन पांडेय ने किया.
ओके…..प्रोत्साहन के अभाव में मानवीय संवेदना खत्म हो रहा है
मातृभाषा दिवस समारोह का आयोजन फोटो फाइल संख्या 21 कुजू : दीप प्रज्जवलित करते अतिथि, 21 कुजू ए: नृत्य प्रस्तुत करती छात्राएं कुजू.मातृभाषा का संबंध संस्कृति से है. इसकी रक्षा के लिए हमें संकल्प लेना होगा. उक्त बातें रांची विश्वविद्यालय के प्रो डॉ बीएन ओहदार ने कही. श्री ओहदार अग्रसेन डीएवी भरेचनगर, सांडी में शनिवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement