रामगढ़ : शहीद निर्मल महतो स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कुरमी छात्र संघ के तत्वावधान में रामगढ़ महाविद्यालय मैदान में किया गया. प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया.
मौके पर झामुमो के जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू, झाविमो नेता दामोदर महतो व कुरमी छात्र संघ के केंद्रीय अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद महतो व झामुमो के जिला सचिव अनमोल सिंह उपस्थित थे. प्रतियोगिता में पहला मैच कैथा बनाम बाबा एलेवन, दूसरा मैच कोठार बनाम दुलमी, तीसरा मैच ब्यांग बनाम चैनगड्डा, चौथा मैच सोनडीहा बनाम कुम्हरदग्गा के बीच खेला गया. सेमी फाइनल मैच कैथा बनाम ब्यांग तथा कोठार बनाम सोनडीहा के टीमों के बीच मैच खेला गया.
प्रतियोगिता का फाइलन मैच कैथा बनाम कोठार ग्राम की टीम के बीच खेला गया. कैथा ग्राम की टीम ने कोठार की टीम को हरा कर चैंपियनशिप जीती.
प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में सुखदेव महतो, लाइन मैन के रूप में लक्ष्मण महतो व हेमंत चौधरी ने अपनी सेवा दी. प्रतियोगिता को सफल बनाने में केशव कुमार केसरी, महेश कुमार निगम, उमेश महतो, गणोश नारायण मुंडा, कुलदीप महतो, पंकज, अनिल, निकेश, अविनाश, फिरोज अंसारी, विकास, मोहित, संजय, दिलीप, प्रकाश, मुनीलाल, प्रमोद चौधरी, यज्ञानंदन, लोहा सिंह, विकास, राजेंद्र, डब्ल्यू, विनोद रूपेश आदि ने योगदान दिया.