हाथीदाड़ी व बीटीटीआइ का दौरा करेंगे आइटीआइ प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन करेंगे 19बीएचयू-5-बीटीटीआइ में उदघाटन के लिए लगा शिलापट्ट.भुरकुंडा. भारत सरकार कोयला मंत्रालय के सचिव अनिल स्वरूप 22 फरवरी को भुरकुंडा कोलियरी का दौरा करेंगे. कोयला सचिव हाथीदाड़ी खदान व बीटीटीआइ रिवर साइड का निरीक्षण करेंगे. वे बीटीटीआइ में आइटीआइ प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन भी करेंगे. बताया गया कि सचिव के साथ सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह भी होंगे. इधर, कोयला सचिव के आगमन को देखते हुए भुरकुंडा कोलियरी क्षेत्र में जोरशोर से तैयारी चल रही है. सड़कों पर जल छिड़काव, मरम्मत व रंग-रोगन का काम चल रहा है. हाथीदाड़ी खदान में भी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में अधिकारी जुटे हुए हैं. कोयला सचिव के दौरे के बाबत सीसीएल मुख्यालय रांची से भी हर रोज बड़े अधिकारी पहुंच कर तैयारी का जायजा ले रहे हैं. बताया गया कि कोयला सचिव पहले बरकाकाना स्थित सीटीआइ पहुंचेंगे. इसके बाद भुरकुंडा आगमन होगा. बताया गया कि बीटीटीआइ में आइटीआइ 2014-16 के सेशन में कुल 20 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है. प्रथम सत्र की परीक्षा 20, 21 फरवरी व दो मार्च को जिंदल आइटीआइ में ली जायेगी. बताया गया कि 2015-17 के लिए नया सत्र अगस्त महीने से शुरू होगा.
BREAKING NEWS
ओके…..कोयला सचिव 22 को भुरकुंडा में, निरीक्षण करेंगे
हाथीदाड़ी व बीटीटीआइ का दौरा करेंगे आइटीआइ प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन करेंगे 19बीएचयू-5-बीटीटीआइ में उदघाटन के लिए लगा शिलापट्ट.भुरकुंडा. भारत सरकार कोयला मंत्रालय के सचिव अनिल स्वरूप 22 फरवरी को भुरकुंडा कोलियरी का दौरा करेंगे. कोयला सचिव हाथीदाड़ी खदान व बीटीटीआइ रिवर साइड का निरीक्षण करेंगे. वे बीटीटीआइ में आइटीआइ प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement