पतरातू : पीटीपीएस डैम में एक अज्ञात महिला का शव मिला है. डैम के स्पीलवे के समीप महिला का शव पानी में उतराता मिला. इसी बीच वहां तैनात सीआइएसएफ के जवानों ने इसकी सूचना अपने अधिकारियों को दी.
इसके बाद पीटीपीएस प्रबंधन समेत पतरातू थाने को इसकी सूचना दी गयी. सूचना मिलने के बाद पतरातू पुलिस, बासल पुलिस व सीआइएसएफ के जवान वहां पहुंचे. जवानों द्वारा महिला के शव को बाहर निकाला गया. आसपास के गांव वालों ने महिला की पहचान नहीं की है. महिला की उम्र 40-45 वर्ष है. पुलिस द्वारा शव का निकाल कर बासल थाने ले जाया गया है.