गिद्दी (हजारीबाग) : बेहराटाड़, बड़काचुंबा गांव से गिद्दी व रिवर साइड भुरकुंडा बुधबाजार जा रहा एक टाटा मैजिक वाहन सतकड़िया पुल पर पलट गया. इसमें सवार 11 महिला सहित 17 लोग घायल हो गये है.
इसमें राजू साव, लीला देवी, दशरथ महतो, मुनिया देवी, बगोदा देवी, राथो महतो, शांति देवी गंभीर रूप से घायल है. गिद्दी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रांची व रामगढ़ रेफर कर दिया गया है. 10 घायलों का इलाज गिद्दी अस्पताल में चल रहा है.
यह घटना बुधवार दिन के 1.45 बजे की है.
दुर्घटनाग्रस्त वाहन को गिद्दी पुलिस थाने ले आयी है. बताया जाता है कि वाहन का स्टेयरिंग पार्ट अचानक टूटने से यह घटना घटी है. वाहन में क्षमता से अधिक लोग सवार थे.
बड़काचुंबा गांव के 20-21 किसान टाटा मैजिक वाहन (जेएच02एच-2303) पर सब्जी लादकर गिद्दी व भुरकुंडा बाजार जा रहे थे. इसी बीच यह घटना घटी, जिससे वाहन असंतुलित होकर पलट गया. स्थानीय लोगों के प्रयास से तुरंत घायलों को गिद्दी अस्पताल पहुंचाया गया.
उक्त घायलों के अलावा गीता देवी, पुरनी देवी, यशोदा देवी, सुकरी देवी, ललिता देवी, मुनिया देवी, महेंद्र महतो, ननकी देवी, राजेश महतो, प्रसादी महतो को भी चोटें आयी है.इनका इलाज गिद्दी अस्पताल में चल रहा है. अधिकांश लोगों के सिर में ही चोट लगी है. वाहन मालिक आनंदी साव ही गाड़ी चला रहा था. वाहन में पांच वर्षीय एक बच्ची सुमन कुमारी सवार थी. उसे तनिक भी चोट नहीं लगी है. इसके अलावा दो–तीन अन्य लोग हैं, जिन्हें मामूली चोट लगी है.