Advertisement
मेले से मिलेगी तकनीकी जानकारी
रामगढ़ : नया समाहरणालय परिसर में आत्मा के तत्वावधान में सोमवार को किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, विशिष्ट अतिथि मुरार्मकला की मुखिया अर्चना महतो, अतिथि डीआरडीए के निदेशक प्रदीप कुमार प्रसाद, परियोजना निदेशक मुकेश कुमार सिन्हा, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ विजय कुमार सिंह, […]
रामगढ़ : नया समाहरणालय परिसर में आत्मा के तत्वावधान में सोमवार को किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, विशिष्ट अतिथि मुरार्मकला की मुखिया अर्चना महतो, अतिथि डीआरडीए के निदेशक प्रदीप कुमार प्रसाद, परियोजना निदेशक मुकेश कुमार सिन्हा, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ विजय कुमार सिंह, कृषि वैज्ञानिक डॉ एसएन चौधरी, पौधा संरक्षण पदाधिकारी ओम प्रकाश सिन्हा व हजारीबाग के कृषि पदाधिकारी भरत कुमार यादव मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप जला कर की. मुख्य अतिथि श्री जायसवाल ने कहा कि ऐसे आयोजन से किसानों का मार्गदर्शन होगा.
अर्चना महतो ने कहा कि प्रदर्शनी में रखी गयी कई फसलें किसानों को प्रेरणा देने का काम करती है. अध्यक्षीय भाषण में आत्मा के निदेशक श्री सिन्हा ने कहा कि मेला सह प्रदर्शनी से किसानों को तकनीकी ज्ञान मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष अलग-अलग प्रदेश में किसानों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है.
मेला में 11 स्टॉल लगाये गये थे : मेला में कृषि से संबंधित 10 स्टॉल लगाये गये थे. एक स्टॉल समाज कल्याण द्वारा मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना का लगा था. प्रदर्शनी में किसानों ने भी कई उत्पादों को रखा था.
मौके पर बेहतर उत्पाद के लिए जिला के तीन किसानों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर अनुमंडल उद्यान पदाधिकारी अनिल सिंह, वैज्ञानिक वाइएन पाठक, महेश, आत्मा के सहायक निदेशक संजय कुमार, राज्य कृषक अध्यक्ष रचिया महतो, सलाहकार प्रयाग महतो, प्रगतिशील किसान रजनीश, परमानंद, रणधीर, मालती, रंजना आदि उपस्थित थे. संचालन विजय ओझा ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement