कुजू : आजसू ने चार राज्यों में लोकसभा का चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इसमें बंगाल, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ व झारखंड शामिल है. इसको लेकर पूरे प्रदेश के सभी प्रखंड अध्यक्ष व सचिव से 24 व 25 अगस्त को गिरीडीह मधुवन में होने वाले प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के वरीय पदाधिकारी रू–ब–रू होंगे.
उक्त बातें पार्टी के रामगढ़ जिला अध्यक्ष विजय कुमार साहू ने मुरपा स्थित पार्टी प्रखंड कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कही.
इस मौके पर मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो, प्रखंड अध्यक्ष नरेश महतो, जिला संगठन सचिव अरविंद कुमार, केंद्रीय सदस्य कमलेश कुमार सिंह, बोकारो जिला उपाध्यक्ष मदन महतो, लालचंद महतो, संजय साव, रमेश चौधरी, जगेश्वर महतो, कौलेश्वर महतो, पीनू महतो, संजीत सिंह, नितीश कुमार, राकेश मेहता, सीता राम प्रसाद, महेश ठाकुर आदि उपस्थित थे.
इस मौके पर कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इसमें संजय सोनी, रवि गुप्ता, विजय कुमार, लोकेश चौबे, अजय भुइयां, मनोज ठाकुर, संतोष ठाकुर सहित काफी संख्या में लोग शामिल हैं.