रामगढ़ : बैंककर्मी सुजीत सेन की सिउड़ी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को ठाड़ीहाट मोड़ के पास दुमका–गोड्डा मुख्य मार्ग को सुबह से ही जाम कर दिया. वनांचल ग्रामीण बैंक की ठाड़ीहाट शाखा में सुजीत सेन दैनिक वेतन पर चतुर्थवर्गीय कर्मी के रूप में कार्य करता था.
कल देर शाम बैंककर्मी विनोद रजक ने ठाड़ीहाट मार्ग में झुंझीगढ़ा के पास चाकू मार कर जख्मी कर दिया और फिर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था. मामले में सूचना दिये जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस के नहीं पहुंचने पर भी ग्रामीणों का आक्रोश था. आक्रोशित ग्रामीण थाना प्रभारी को हटाने की भी मांग कर रहे थे.
कल रात घटना के बाद सूचना दिये जाने पर जब थाना प्रभारी नहीं पहुंचे थे, तब ग्रामीणों ने एसपी को फोन किया था. उसके बाद भी रामगढ़ थाना प्रभारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचे थे.
थाना प्रभारी के विरुद्ध नारेबाजी
दुमका–गोड्डा मुख्य मार्ग पर ग्रामीणों द्वारा रोड जाम किये जाने की सूचना पाकर थाना प्रभारी रामअवतार यादव जब ठाड़ीहाट पहुंचे, तो ग्रामीणों ने उनके तथा पुलिस के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की. जाम कर रहे ग्रामीण सुजीत की विधवा पंपा सेन को बैंक में चतुर्थवर्गीय कर्मी के तौर पर स्थायी नौकरी देने, 20 लाख रुपये का मुआवजा देने, हत्यारे विनोद रजक एवं उसके साथियों को गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर मृत्यु दंड की सजा दिलाने की मांग कर रहे थे.
जाम के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष पुलिसनाथ मरांडी, जिप सदस्य कन्हाई देहरी एवं सुखलाल सोरेन, मुखिया कि शोर मोहली, गोलकर सेन मौजूद थे.