राजकीय प्राथमिक विद्यालय गंधौनिया पोटंगा में विस्थापित संचालन समिति ने मंगलवार को स्थानीय विस्थापितों के साथ बैठक की. इसकी अध्यक्षता धर्मदेव करमाली ने की. संचालन त्रिलोक सोरेन ने किया. बैठक में भुरकुंडवा, बरटोला, रस्का टोला, जोजो टोला, डेढ़का टोला, करमाटील्हा, पारगढ़ा, गंधौनिया आदि गांव-टोले के विस्थापित मौजूद थे. बैठक में न्यू बिरसा आउटसोर्सिंग परियोजना में कामकाज सुचारू रखने व पर चर्चा की गयी.
कहा गया कि परियोजना का काम बाधित होने से परियोजना में काम कर रहे विस्थापितों के काम भी बाधित हो सकते हैं. लोगों ने प्रबंधन से परियोजना में काम काम शुरू करने की मांग की. कहा कि इसमें संचालन समिति प्रबंधन का पूरा सहयोग करेगा. कहा गया कि परियोजना के सुचारू रूप से चलने से ही स्थानीय विस्थापितों को रोजगार समेत अन्य समस्याओं का समाधान हो सकेगा. बैठक में विस्थापितों की समस्याओं के बाबत चर्चा की गयी. इसे दूर करने के लिए संचालन समिति अपने स्तर से प्रयास करेगी. बैठक में विश्वनाथ मांझी, जीतन मुंडा, अकल मुंडा, संजय करमाली, झन्नाराम सोरेन, कपुर मुनी देवी, बुधनी देवी, डोड़को देवी, चमेली देवी, दावलेन मिंज, विनोद हेंब्रम, दिनेश टुडू, सूरज बेसरा, संतोष सिंह, मोहन सोरेन, हंदू मुंडा, उमेश साव, पंकज हेंब्रम, महावीर मुर्मू, बहादुर मरांडी, पप्पू हांसदा, राजेश हेंब्रम आदि उपस्थित थे.