* स्वाधीनता दिवस को लेकर डीसी ने की बैठक
* पुलिस व जैप के जवान स्वाधीनता दिवस परेड का पूर्वाभ्यास करेंगे
रामगढ़ : स्वाधीनता दिवस की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को रामगढ़ समाहरणालय के सभागार में डीसी डॉ सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में एसपी अनीश गुप्ता भी मौजूद थे. बैठक में स्वाधीनता दिवस की तैयारियों पर उपायुक्त ने बताया कि जिला का मुख्य कार्यक्रम बाजार टांड़ स्थित सिदो-कान्हू जिला मैदान में होगा. झंडोत्तोलन सुबह नौ बज कर पांच मिनट पर किया जायेगा.
उपायुक्त ने कहा कि 10 अगस्त से लेकर 13 अगस्त तक सुबह नौ बजे से 11 बजे तक जिला मैदान में पुलिस व जैप के जवानों के अलावा स्कूली छात्र-छात्राएं स्वाधीनता दिवस परेड का पूर्वाभ्यास करेंगे.
जिला मैदान में 10 से 15 अगस्त तक कोई कार्यक्रम नहीं होगा : बैठक में निर्णय लिया गया कि 10 से 15 अगस्त तक जिला मैदान में किसी प्रतियोगिता या कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा. मैदान में पूर्वाभ्यास व स्वाधीनता दिवस के दिन आयोजित कार्यक्रमों के दौरान एंबुलेंस व पानी टैंकर की भी व्यवस्था रहेगी.
उपायुक्त ने मंच से झंडे की ऊंचाई 20 फुट रखने को कहा. जिले की सभी शराब दुकानों को 14 अगस्त की मध्य रात से सील करने का भी आदेश दिया गया है. बैठक में डीडीसी प्रेमकांत झा, एसडीओ दीपक कुमार, एसडीपीओ अशोक कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी मनमोहन प्रसाद, डीइओ रजनीकांत वर्मा, डीएसइ दुर्योधन महतो आदि शामिल थे.