17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश का दर्शन दर्शाती है प्रतियोगिता

अखिल भारतीय खान बचाव प्रतियोगिता शुरू, टीआर मंडल ने कहा रामगढ़ : 45 वां अखिल भारतीय खान बचाव प्रतियोगिता का आयोजन सीसीएल कर रहा है. यह प्रतियोगिता देश के दर्शन को दर्शाती है. बातें बतौर मुख्य निर्णायक, डीजीएमएस धनबाद सह मुख्य अतिथि टीआर मंडल ने बुधवार को माइंस रेसक्यू, नयीसराय में प्रतिभागियों से कही. उन्होंने […]

अखिल भारतीय खान बचाव प्रतियोगिता शुरू, टीआर मंडल ने कहा
रामगढ़ : 45 वां अखिल भारतीय खान बचाव प्रतियोगिता का आयोजन सीसीएल कर रहा है. यह प्रतियोगिता देश के दर्शन को दर्शाती है.
बातें बतौर मुख्य निर्णायक, डीजीएमएस धनबाद सह मुख्य अतिथि टीआर मंडल ने बुधवार को माइंस रेसक्यू, नयीसराय में प्रतिभागियों से कही. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में देश में कार्यरत कोल माइंस की 16 टीमें व मेटल की छह टीमें शामिल हो रही हैं.
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में कोल इंडिया के तहत आनेवाली विभिन्न कंपनियां तथा निजी कोल कंपनियों की टीमों के बीच खान बचाव प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. इससे पूर्व श्री मंडल ने झंडोत्ताेलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. भाग लेनेवाली टीमों के प्रतिभागियों ने मार्च -पास्ट किया.
आर्मी बैंड ने मन मोहा
प्रतियोगिता में शामिल होने आयी विभिन्न राज्यों की 22 टीमों ने सर्वप्रथम अपने-अपने झंडे के साथ फ्लैग -मार्च किया. सभी टीमों के खिलाड़ियों की आगवानी डीएवी रजरप्पा के छात्र-छात्राओं ने की. कोल इंडिया के गीत गाये गये. आर्मी बैंड ने खिलाड़ियों व पदाधिकारियों का मन मोह लिया. पहले दिन रेसक्यू की कई टीम प्रतियोगिता में शामिल हुईं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें