भुरकुंडा : बहुजन समाज पार्टी ने बुधवार को बैठक कर केरेडारी में हुए गोलीकांड घटना की निंदा की है. मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए घटना में मारे गये लोगों के परिजन को नौकरी व मुआवजा देने की मांग की गयी.
बैठक में जिलाध्यक्ष राजकुमार गोंड, सुखेदव रवि, भिखारी सिंह, सोमर मुंडा, इंदर राम, रामकुमार राम आदि उपस्थित थे. बताया गया कि 26 जुलाई को सौंदा डी स्थित आंबेडकर भवन में दोपहर एक बजे से जिला स्तरीय बैठक होगी.