भुरकुंडा : सीसीएल के बरका–सयाल एरिया में इन दिनों बिजली व्यवस्था लचर हो गयी है. अनियमित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. एरिया की कई कोलियरी क्षेत्रों में ट्रांसफारमर में खराबी, ट्रांसफारमर की क्षमता का कम होना व जजर्र तार–पोल के कारण यह नौबत आयी है. सीसीएल प्रबंधन के प्रति अब लोगों की नाराजगी बढ़ गयी है.
पहल नहीं की जा रही है
भुरकुंडा कोलियरी क्षेत्र के दुंदूवा बस्ती में पिछले पांच दिनों से बिजली नहीं है. बिजली नहीं रहने के कारण बुधवार को दुंदूवा क्षेत्र के लोगों ने सीसीएल के रिवर साइड स्थित बीटीटीआइ कार्यालय का घेराव किया. कहा कि पांच दिनों से बिजली नहीं है. तार काफी जजर्र हैं. हर रोज टूट कर गिरते रहते हैं.
हादसे की आशंका बनी रहती है. कई दिनों से तार टूटा पड़ा है, लेकिन कोई पहल नहीं की जा रही है. बिजली के पोल भी जजर्र हो चुके हैं. लोगों ने सीसीएल प्रबंधन को 24 घंटे का अल्टीमेट देते हुए कहा कि यदि बिजली व्यवस्था को नहीं सुधारा गया, तो 24 घंटे के बाद भुरकुंडा कोलियरी के पीओ कार्यालय का घेराव किया जायेगा.
बीटीटीआइ के इंजीनियर एचएच सिन्हा के आश्वासन के बाद लोग वापस लौट गये. घेराव करने वालों में इकबाल खान, बंटी सागर, विनोद चंद्रवंशी, बबलू मिश्र, रविकांत सिंह, मो इब्राहिम, मन्नी, नाजिर, मनोज कुमार, सतीश राम, रंजन राम, रामू, बासुदेव, बादल राम, श्याम राम, अजय राम, आफताब, शशि सिंह, बिट्ट, रोहित आदि शामिल थे.