21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माघ मेले का आयोजन कल से, होगी भीड़

मंत्री करेंगे लाखो लत्ता मेले का उदघाटन दामोदर-भैरवी के संगम स्थल, कुंदरु के मंगरीढीपा व कोया कामता, स्वर्णरेखा नदी तट पर भी लगेगा मेलाफोटो फाइल : 12 चितरपुर एफ, जी मां छिन्नमस्तिके मंदिर व दामोदर – भैरवी का संगम स्थलरजरप्पा/गोला.मकर संक्रांति पर्व के साथ ही रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र में माघ मेला शुरू हो जाता है. […]

मंत्री करेंगे लाखो लत्ता मेले का उदघाटन दामोदर-भैरवी के संगम स्थल, कुंदरु के मंगरीढीपा व कोया कामता, स्वर्णरेखा नदी तट पर भी लगेगा मेलाफोटो फाइल : 12 चितरपुर एफ, जी मां छिन्नमस्तिके मंदिर व दामोदर – भैरवी का संगम स्थलरजरप्पा/गोला.मकर संक्रांति पर्व के साथ ही रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र में माघ मेला शुरू हो जाता है. इसे टुसू मेला के रूप में भी लोग जानते हैं. 14 जनवरी को मायल पत्थलगढ़वा के लाखो लत्ता, भैरवी नदी के किनारे वामनदारा, दुलमी प्रखंड के सुरंगा पहाड़ सहित कई जगहों में मेला लगेगा. लाखो लत्ता मेला का उदघाटन पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी करेंगे. यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत ऑरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया है. सुरंगा पहाड़ में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जायेगा. 15 जनवरी को रजरप्पा के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ स्थल दामोदर-भैरवी के संगम स्थल के किनारे मेले का आयोजन किया जायेगा. 15 जनवरी को ही कुंदरु के मंगरीढीपा में भी मेला का आयोजन किया गया है. इसमें मुख्य अतिथि पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट अतिथि गोमिया विधायक योगेंद्र महतो होंगे. 16 जनवरी को कोया कामता, स्वर्णरेखा नदी में मेला लगेगा. 18 से 24 जनवरी तक गोला में माघ मेला लगेगा. 26 जनवरी से लेकर फरवरी माह तक शनिचर बाजार, रामगढ़ में मेला लगेगा. मेले में आकर्षण रहेंगे झूले : सभी मेले में झूला, ऑरकेस्ट्रा, चिडि़याघर, थियेटर, मौत का कुआं, भूतबंगला, ब्रेक डांस की धूम होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें