महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग फोटो 11गिद्दी2-रैली में शामिल महिलाएं गिद्दी(हजारीबाग). शराबखोरी के खिलाफ नारी मुक्ति मोरचा ने रविवार को गिद्दी में रैली निकाली. रैली के माध्यम से महिलाओं ने गिद्दी में अवैध ढंग से शराब बिक्री करने वालों पर रोक लगाने की मांग की. हनुमान चौक में शराब दुकान बंद कराने के दौरान महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने तथा शराब बरामदगी के आरोप में मोहन चंद्रवंशी व उनके तीन लड़कों को नामजद आरोपी बनाने की मांग की. गिद्दी दुर्गा मंडप से महिलाओं ने रविवार दिन के 12 बजे के आस-पास रैली निकाली. रैली में शामिल महिलाओं के हाथों में कई तख्तियां थीं. रैली गिद्दी व रैलीगढ़ा के प्रमुख मार्गों से गुजरने के बाद गिद्दी चौक जा कर समाप्त हो गयी. गिद्दी चौक में आयोजित सभा में मोरचा की मीना देवी व वीणा सिन्हा ने अपनी बातें रखी. महिलाओं को अपमानित कर रहे हैं : वक्ताओं ने कहा कि मोहन चंद्रवंशी गिद्दी ख पंचायत के वार्ड सदस्य हैं. वे वर्षों से खुलेआम अवैध ढंग से शराब की बिक्री करते हैं. शराब दुकान बंद कराने पहुंची महिलाओं के साथ उनलोगों ने दुर्व्यवहार किया है. महिलाओं ने कहा कि हमलोग सामाजिक कार्य कर रहे हैं, लेकिन अवैध शराब बिक्री करनेवाले लोग महिलाओं को अपमानित करने का काम कर रहे हैं. रैली में बलबिंदर कौर, मुन्नी सिंह, अनन्या मुखर्जी, रेणु कुमारी, लता देवी, संगीता लकड़ा, बिला खलखो, उषा देवी, लक्ष्मी देवी, दुर्गा देवी, विमला देवी, शीला देवी, इसरौती, नीलू, पार्वती, सीता, देवरती सहित दर्जनों महिलाएं शामिल थीं.
BREAKING NEWS
लीड के साथ) शराबखोरी के खिलाफ मोरचा ने निकाली रैली
महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग फोटो 11गिद्दी2-रैली में शामिल महिलाएं गिद्दी(हजारीबाग). शराबखोरी के खिलाफ नारी मुक्ति मोरचा ने रविवार को गिद्दी में रैली निकाली. रैली के माध्यम से महिलाओं ने गिद्दी में अवैध ढंग से शराब बिक्री करने वालों पर रोक लगाने की मांग की. हनुमान चौक में शराब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement