गोला : गोला के अजय कुमार से एमसीसी के नाम पर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में नया मोड़ आ गया है. शुक्रवार को अजय के भाई राजेश गुप्ता से भी इसी नंबर से (9155830609) रंगदारी की मांग की गयी. इस बाबत उन्होंने गोला थाना में आवेदन दिया है.
उधर, पुलिस ने अजय से रंगदारी मांगे जाने के बाबत एकबाल और प्रदीप रब्बानी को हिरासत में लिया है. प्रदीप रब्बानी ने पुलिस को बताया कि वह एसएमएस भेजना नहीं जानता है. इस सिम का प्रयोग गोला के संतोष सिंह द्वारा किया जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने संतोष सिंह को भी थाना बुलाया. पुलिस इंस्पेक्टर गोपीनाथ तिवारी व थाना प्रभारी बालकृष्ण भगत ने संतोष सिंह एवं दोनों हिरासत में लिये गये अभियुक्तों से पूछताछ की. तीनों ने पुलिस को कई तरह के बयान दिये.
इससे मामला उलझ गया है. इसके पूर्व डीएसपी अरविंद कुमार वर्मा भी गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर चुके हैं. बताते चले कि अजय कुमार से पिछले एक पखवारे से रंगदारी की मांग की जा रही है और एसएमएस किया जा रहा था. नहीं देने पर धमकी दी जा रही थी. इससे अजय का परिवार दहशत में है. उधर, पुलिस ने अजय से भी शुक्रवार को पूछताछ कर मोबाइल में भेजे गये एसएमएस की जांच की. पुलिस का मानना है कि बहुत जल्द इसका खुलासा कर दिया जायेगा.