19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला मजदूरों के हक में नहीं है अध्यादेश

रजरप्पा : कोल फेडरेशन (बीएमएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जेबी सीसीआइ सदस्य सुरेंद्र कुमार पांडेय ने रजरप्पा क्षेत्र का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने संयुक्त मोरचा के सदस्यों के साथ बैठक की. साथ ही हड़ताल के स्थिति का जायजा लिया. तत्पश्चात पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि सभी संगठन द्वारा अध्यादेश […]

रजरप्पा : कोल फेडरेशन (बीएमएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जेबी सीसीआइ सदस्य सुरेंद्र कुमार पांडेय ने रजरप्पा क्षेत्र का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने संयुक्त मोरचा के सदस्यों के साथ बैठक की. साथ ही हड़ताल के स्थिति का जायजा लिया.
तत्पश्चात पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि सभी संगठन द्वारा अध्यादेश का विरोध किया जा रहा है. अगर अध्यादेश लागू हो गया, तो इसका नकारात्मक असर आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा. इसके बाद कंपनी से मजदूरों की छंटनी का दौर शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि यह सरकार कॉरपोरेट जगत की कठपुतली है. इन्हीं के इशारे पर मजदूर विरोधी एवं उद्योग विरोधी नीतियां लायी जा रही है.
उन्होंने कहा कि इस नीति से सार्वजनिक उद्योग में मजदूरों में आक्रोश है. उन्होंने कहा कि अगर पांच दिनों की हड़ताल में सरकार नहीं झुकी तो लड़ाई और तेज किया जायेगा. उन्होंने स्वीकार किया की भाजपा अनुषंगी संगठन है. बावजूद सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों को बरदाश्त नहीं किया जा सकता है.
इस हड़ताल को अधिकारियों का संगठन सीएमओएआइ का नैतिक समर्थन मिल रहा है. मौके पर किशोरी प्रसाद, अभिमन्यु तिवारी, के नायक, सियाराम सिंह, जगन रविदास, कैलाश सिंह, मो सुलेमान, हरीश ठाकुर, शेखर कुमार, विनोद कुमार, सुख सागर सिंह, चंद्रशेखर सिंह, सफीक अहमद, रकीब अंसारी, सुरेश तुरी, अमरनाथ वर्मा, बजरंग सिंह, जगरनाथ भगत, वेद राम, आर के उपाध्याय, अरुण चौधरी, एनएल दास, रामजीवन पांडेय, एसएन शर्मा, एस एन सिंह, करमा मांझी, बी एल गोसाई, के पी सिंह, बीएनपी वर्मा, राम किंकर सिंह, कौशल सिंह सहित कई शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें