12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ में हो रही है मोबाइल बिक्री में हेराफेरी

* लाखों के राजस्व की हो रही है चोरी* मोबाइल का बड़ा बाजार बन कर उभरा है रामगढ़ जिला* दूसरे राज्य से लाकर बेचा जा रहा है मोबाइल।। नीरज अमिताभ ।। रामगढ़ : पिछले 22 अप्रैल को कोडरमा स्टेशन पर नोकिया कंपनी के मोबाइल पकड़े गये थे. पूरे राज्य में यह मामला चर्चा का विषय […]

* लाखों के राजस्व की हो रही है चोरी
* मोबाइल का बड़ा बाजार बन कर उभरा है रामगढ़ जिला
* दूसरे राज्य से लाकर बेचा जा रहा है मोबाइल
।। नीरज अमिताभ ।।
रामगढ़ : पिछले 22 अप्रैल को कोडरमा स्टेशन पर नोकिया कंपनी के मोबाइल पकड़े गये थे. पूरे राज्य में यह मामला चर्चा का विषय बना था. दरअसल यह मामला कर चोरी का है. दूसरे राज्यों में जहां कर कम हैं, वहां से लाकर बगैर कागजात के ये मोबाइल क्षेत्र में बेचे जाते हैं. रामगढ़ जिला में भी यह धंधा जारी है.

रामगढ़ शहर समेत पूरे जिला में मोबाइल बिक्री बगैर कागजात की हो रही है. इससे सरकार को प्रतिमाह लाखों के राजस्व की हानि हो रही है. इसका प्रभाव मोबाइल कंपनियों के डीलरों पर भी पड़ता है. विभिन्न कंपनियों के मोबाइल डीलरों से लेकर बेचने में मोबाइल विक्रेताओं को महंगा पड़ता है. जबकि बाहर से आये मोबाइल इनसे कहीं सस्ते दर पर बाजार में उपलब्ध हैं.

रामगढ़ जिला नोकिया के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर संदीप अग्रवाल ने बताया कि नोकिया मोबाइल उनके काउंटर से प्रतिमाह लगभग 60 लाख से ऊपर की बिलिंग होती है. जिला में सवा करोड़ रुपये के सैमसंग कंपनी के मोबाइल बिकते हैं. इसके अलावा कार्बन, मैक्रोमैक्स, स्पाइस कंपनी के मोबाइल भी जिला में बड़े पैमाने पर बिकते हैं.

बताया जाता है पूरे जिला में बगैर कागजात के मोबाइल ला कर बेचने का सिलसिला वर्षो से जारी है. इससे प्रतिमाह लाखों का नुकसान रामगढ़ वाणिज्य कर विभाग को हो रहा है. रामगढ़ शहर के चट्टी बाजार, लोहार टोला, गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के निकट बड़ी संख्या में मोबाइल दुकान हैं.

यहां मोबाइल बिक्री में हेराफेरी होती है. कुछ वर्ष पूर्व वाणिज्य विभाग ने रामगढ़ में मोबाइल दुकानों में छापामारी की थी. लेकिन बाद में इस दिशा में विभाग उदासीन हो गया.

* तीन करोड़ से अधिक के मोबाइल बिकते हैं
रामगढ़ शहर समेत पूरा रामगढ़ जिला मोबाइल का बड़ा बाजार बन कर उभरा है. रामगढ़ जिला में तीन से साढ़े तीन करोड़ रुपये के मोबाइल की बिक्री प्रतिमाह होती है. विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के अलावा जिला भर में चाइना के मोबाइल सेट छाये हैं. जिला भर में मोबाइल का जो बाजार है, उसमें से लगभग 25 प्रतिशत बाजार चाइना मोबाइल की जद में हैं.

* दूसरे शहर से मोबाइल लाकर बेचने की जानकारी नहीं : उपायुक्त
* इस संबंध में रामगढ़ के वाणिज्य कर उपायुक्त ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम है कि दूसरे जिला व दूसरे राज्य से रामगढ़ जिला में मोबाइल लाकर बेची जा रही है. उन्होंने कहा कि जब मुख्यालय से सर्वे टीम आयेगी, तो इस संबंध में सर्वे कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें