27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…. छुट्टी के दिनों के दौरान दो विद्यालयों में चोरी

फोटो फाइल संख्या 6 कुजू: टूटे दरवाजे को दिखाते लोग कुजू. कु जू ओपी करमा क्षेत्र के दो सरकारी विद्यालयों में सोमवार की रात्रि ताला तोड़ कर चोरों ने चोरी कर ली. इस संबंध में कुजू ओपी में आवेदन दिया गया है. राजकीय उत्क्रमिम मध्य विद्यालय कच्चाडाड़ी में चोरों ने स्टोर रूम व रसोई रूम […]

फोटो फाइल संख्या 6 कुजू: टूटे दरवाजे को दिखाते लोग कुजू. कु जू ओपी करमा क्षेत्र के दो सरकारी विद्यालयों में सोमवार की रात्रि ताला तोड़ कर चोरों ने चोरी कर ली. इस संबंध में कुजू ओपी में आवेदन दिया गया है. राजकीय उत्क्रमिम मध्य विद्यालय कच्चाडाड़ी में चोरों ने स्टोर रूम व रसोई रूम का ताला तोड़ कर सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक जालाराम मुंडा ने बताया कि स्टोर रूम से करीब तीन क्विंटल चावल, दाल, तेल व रसोई रूम से तीन पीस डेग, तीन डब्बू, गमला व कढ़ाई आदि की चोरी कर ली. नव प्राथमिक विद्यालय बुढ़ाखाप में भी चोरों ने विद्यालस से दो पीस डेग, दो कढ़ाई, 30 थाली, दो बल्टी आदि की चोरी कर ली. इस संबंध में क ाचाडाड़ी के प्रधानाध्यापक व ग्राशिस अध्यक्ष राजनाथ महतो, बुढ़ाखाप विद्यालय के सचिव फू ल कुमारी व जगदेव महतो द्वारा कुजू ओपी में आवेदन दिया गया है. उन्होंने कहा है कि विद्यालय गत 24 दिसंबर से लेकर पांच जनवरी तक बंद था. जिसका फायदा चोरों ने उठाया है. उन्होंने जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें