समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का आह्वान5 बीएचयू-2-तकरीर करती आलेमा.नयानगर (बरकाकाना). जामिया हजरते फातेमतुज्जहरा अंवाटांड़ में सोमवार को आमदे रसूल कांफ्रेस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कुरान-ए-पाक की तिलावत से की गयी. जिसके बाद नात व कुरान व हदीस पर उलेमाओं ने प्रकाश डाला. इसके बाद यूपी की प्रसिद्ध महिला उम्मुलवरा फातमा कारिया ने तकरीर पेश करते हुए कहा कि बच्चों की परवरिश में शिक्षा जरूरी है. उन्होंने कहा कि शिक्षित बालिका से ही शिक्षित समाज का निर्माण होगा. इसके अलावा उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया. इसके बाद धनबाद की आलेमा शायर जिनतुल हयात, लातेहार की आलेमा खतिबा रिफत जबीं, आलेमा जामियां शाबरा रेशमा खातून, शिक्षिका फरजाना तबस्सुम, शाहिदा खातून, शायरा खातून आदि ने भी तकरीर पेश कर लोगों को अल्लाह के बताये मार्ग पर चलने की बात कही. मौके पर संस्थापक जहीर अंसारी, मो ताहीर हुसैन, मुफ्ती अब्दुल कुदुस मिसवाही, मौलाना इकबाल मिसवाही, मौलाना एजाज अरशी, कारी अमनुद्दीन मिसवाही, अंजुमन सदर रूस्तम अंसारी, अफजल अंसारी, जुगनू खान,सज्जाद अंसारी, मुबारक हुसैन, हाफिज अताउल मुस्तफा, जमील अंसारी, अफजल हुसैन समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
बच्चों की परवरिश में शिक्षा जरूरी : कारिया
समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का आह्वान5 बीएचयू-2-तकरीर करती आलेमा.नयानगर (बरकाकाना). जामिया हजरते फातेमतुज्जहरा अंवाटांड़ में सोमवार को आमदे रसूल कांफ्रेस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कुरान-ए-पाक की तिलावत से की गयी. जिसके बाद नात व कुरान व हदीस पर उलेमाओं ने प्रकाश डाला. इसके बाद यूपी की प्रसिद्ध महिला उम्मुलवरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement