28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रहमत बन कर आये थे पैगंबर

4 गिद्दी 2-जुलूस में शामिल लोग.गिद्दी(हजारीबाग). पैगंबर हजरत मोहम्मद (स.) के जन्मदिन पर अंजुमन इलाहुल मुसलेमिन बरवाडीह छोटकाचुंबा के मुसलिम धर्मावलंबियों ने रविवार को जश्न ईद-ए-मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया. इस दौरान जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोग आमद मरहबा, नारे तकदीर, नारे रिसालत आदि नारे लगा रहे थे. मुसलिम धर्मावलंबियों ने कहा कि आज […]

4 गिद्दी 2-जुलूस में शामिल लोग.गिद्दी(हजारीबाग). पैगंबर हजरत मोहम्मद (स.) के जन्मदिन पर अंजुमन इलाहुल मुसलेमिन बरवाडीह छोटकाचुंबा के मुसलिम धर्मावलंबियों ने रविवार को जश्न ईद-ए-मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया. इस दौरान जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोग आमद मरहबा, नारे तकदीर, नारे रिसालत आदि नारे लगा रहे थे. मुसलिम धर्मावलंबियों ने कहा कि आज के दिन पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म मदिना में हुआ था. वे रहमत बनकर आये थे. हम सभी को मोहम्मद साहब के जीवन व उनके आदर्शों पर चलने की जरूरत है. तभी कामयाबी मिल सकती है. जुलूस में इमाम मो0 जाकीर अंसारी, अनवर अंसारी, इरफान अंसारी, अकबर अंसारी, शमीम अंसारी, रईस अंसारी, महमूद अंसारी, महबूब अंसारी, मो0 अजहर, मो0 मुसलिम, मो0 सेराज, एजाज सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें