Advertisement
कुल्हाड़ी से किया हमला, चार घायल
घाटोटांड़ : बोकारो नदी में पिकनिक मनाने गये दो गुटों में हिंसक झड़प घाटोटांड़ (रामगढ़) : नव वर्ष पर पहली जनवरी को पिकनिक मनाने गये दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. कुल्हाड़ी से किये गये हमले में चार युवक घायल हो गये. इनमें से नसीम अंसारी (18) की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. […]
घाटोटांड़ : बोकारो नदी में पिकनिक मनाने गये दो गुटों में हिंसक झड़प
घाटोटांड़ (रामगढ़) : नव वर्ष पर पहली जनवरी को पिकनिक मनाने गये दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. कुल्हाड़ी से किये गये हमले में चार युवक घायल हो गये. इनमें से नसीम अंसारी (18) की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. उसे बेहतर इलाज के लिए अपोलो अस्पताल, रांची भेजा गया है. वहीं घायल जावेद, मो जिआउल अंसारी, राजीव कुमार का इलाज वेस्ट बोकारो में टाटा स्टील अस्पताल में चल रहा है.
इनके अलावे अन्य कई लोगों को भी मामूली चोटें आयी. जानकारी के मुताबिक, पहली जनवरी को परेज के दर्जनों युवक बोकारो नदी में पिकनिक मनाने गये थे. वहां पहले से पुंडी बस्ती के सैकड़ों युवक पिकनिक मना रहे थे. खाने के क्रम में पुंडी के कुछ युवक शरारत करते हुए नदी में जूठन फेंक रहे थे. परेज के युवकों ने उन्हें ऐसा करने से मना किया. गुस्से में आकर पुंडी के युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. कुल्हाड़ी से प्रहार कर नसीम अंसारी (18) व जावेद अख्तर को गंभीर रूप से घायल कर दिया. जावेद के सिर व हाथ में गहरे जख्म हैं. वहीं नसीम के सिर में गहरा जख्म है. नसीम को बेहतर इलाज के लिए अपोलो, रांची भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement