17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुई नववर्ष की शुरुआत

1बीएचयू-16-गाने पर नाचते युवक.भदानीनगर.भदानीनगर समेत आसपास क्षेत्रों में लोगों ने नूतन वर्ष 2015 को धूमधाम से मनाया. मौके पर लोगों ने विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर पहुंच कर अपने-अपने मित्रों के साथ मस्ती की. जानकारी के अनुसार, निम्मी झरना, कुरसे जंगल, आइएजी डैम, चिकोर दोमुहानी देवी, आलू पहाड़, कनकनी पुल आदि जगहों पर लोगों ने पिकनिक […]

1बीएचयू-16-गाने पर नाचते युवक.भदानीनगर.भदानीनगर समेत आसपास क्षेत्रों में लोगों ने नूतन वर्ष 2015 को धूमधाम से मनाया. मौके पर लोगों ने विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर पहुंच कर अपने-अपने मित्रों के साथ मस्ती की. जानकारी के अनुसार, निम्मी झरना, कुरसे जंगल, आइएजी डैम, चिकोर दोमुहानी देवी, आलू पहाड़, कनकनी पुल आदि जगहों पर लोगों ने पिकनिक मनाया. दिन भर एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई देने का सिलसिला चलता रहा. इससे पूर्व 31 दिसंबर की रात को युवकों की टोलों ने जगह-जगह गाजे-बाजे के साथ नाचा-गाया. नये वर्ष का स्वागत किया. पिकनिक को लेकर बच्चों सहित नव युवकों में उत्साह चरम पर था. लोग डीजे साउंड सिस्टम व फिल्मी गानों पर खूब डांस कर मस्ती किया. नव वर्ष के दिन आकाश में बादल छाये रहे. इधर, शांतिपूर्वक पिकनिक संपन्न होने पर भदानीनगर ओपी प्रभारी ने लोगों को बधाई दी है. गुरुवार ने मजा किरकिरा किया : गुरुवार को नव वर्ष की शुरुआत होने पर गुरुवार दिन मानने वाले लोग खुल कर पिकनिक का आनंद नहीं उठा पाये. परिवार के बीच पिकनिक मनाना ही उचित समझा. मांसाहारी तो नहीं, अलबत्ता कुछ लोग नहीं चाहते हुए भी शराब सेवन कर नव वर्ष मनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें