रामगढ़.भूखजनित बीमारी से मरे संतु मुंडा के परिजनों को जीविकोपार्जन के लिए जन वितरण प्रणाली की दुकान का आवंटन किया गया है. जिला प्रशासन की ओर से एसडीओ केके राजहंस ने बुधवार को संतु मुंडा के परिजनों को दुकान का लाइसंेस दिया. इस संबंध में एसडीओ ने बताया कि हरियाली महिला मंडल, गोला प्रखंड के बेटुलखुर्द ग्राम की अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, सचिव मंजू देवी व कोषाध्यक्ष मंजू देवी को पीडीएस दुकान का लाइसेंस निर्गत किया गया है. इसमें अध्यक्ष व सचिव संतु मुंडा के परिवार के सदस्य हैं.
एसडीओ ने गोला एमओ जाहिद हुसैन को अपनी देख-रेख में पीडीएस दुकान के संचालन के संबंध में सभी जानकारी देने का निर्देश दिया. मौके पर संतु मुंडा के भाई रूपलाल मुंडा, जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश कुमार चौबे आदि मौजूद थे. बीडीओ से मांगा गया स्पष्टीकरण : संतु मुंडा के भाई रूपलाल मुंडा ने उपायुक्त व एसडीओ से लिखित शिकायत की है कि 2013-14 में उन्हें रामगढ़ फुटबॉल मैदान में लगे विशेष शिविर में इंदिरा आवास प्रदान किया गया था.
इसके लिए 15 हजार की अग्रिम राशि चेक के माध्यम से दी गयी थी. उन्होंने अपने स्तर पर इंदिरा आवास तैयार कर लिया. लेकिन इंदिरा का बाकी पैसे का भुगतान आज तक नहीं हुआ. इस पर एसडीओ केके राजहंस ने गोला बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगते हुए संबंधित पंचायत सेवक पर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया.