नयानगर(बरकाकाना).बारह रबीअव्वल के मौके पर बुधवार को बरकाकाना अंजमुन ने मोटरसाइकिल रैली निकाली. रैली बरकाकाना मसजिद से शुरू होकर मेन रोड होते हुए पीरी, तेलियातू, नयानगर, घुटूवा, हेहल, केलूवापतरा, चैनगडड़ा तक गयी.
वापसी में बरकाकाना पहुंच कर रैली का समापन हुआ. रैली में शामिल लोग नारा-ए-तकबीर, सरकार की आमद मरहबा, जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. रैली में जावेद इराकी, साजिद अंसारी, आजाद इराकी, डब्ल्यू खान, शमीम खान, इम्तियाज इराकी, मोबिन खान, राजा खान आदि शामिल थे.