24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआइसी सेक्शन के सभी स्टेशनों की ली जानकारी

नयानगर : बरकाकाना जंक्शन का निरीक्षण करने बुधवार को एडीआरएम धनबाद एचके रघु पहुंचे. बरकाकाना पहुंचने के बाद एसएम एनके विद्यार्थी के नेतृत्व में नये एडीआरएम का स्वागत किया गया. यहां से श्री रघु सीआइसी सेक्शन के कंट्रोल कार्यालय गये. उन्होंने डीटीएम बरकाकाना पंकज कुमार, सीनियर डीएमइ धनबाद केएनएस यादव, डीइइ टीआरडी धनबाद उमेश कुमार, […]

नयानगर : बरकाकाना जंक्शन का निरीक्षण करने बुधवार को एडीआरएम धनबाद एचके रघु पहुंचे. बरकाकाना पहुंचने के बाद एसएम एनके विद्यार्थी के नेतृत्व में नये एडीआरएम का स्वागत किया गया. यहां से श्री रघु सीआइसी सेक्शन के कंट्रोल कार्यालय गये.

उन्होंने डीटीएम बरकाकाना पंकज कुमार, सीनियर डीएमइ धनबाद केएनएस यादव, डीइइ टीआरडी धनबाद उमेश कुमार, एएससी यूके तिवारी, सीनियर डीएमओ डॉ असीम के साथ बैठक की. उन्होंने सीआइसी सेक्शन के सभी स्टेशनों, रेल रूट, लोडिंगअनलोडिंग आदि की जानकारी ली. उन्होंने रेल मैप का निरीक्षण किया. इसके बाद वे रनिंग रूम पहुंच कर ट्रेन चालक गार्ड से रनिंग रूम की स्थिति की जानकारी ली.

प्लेटफॉर्म की साफसफाई का निरीक्षण किया : उन्होंने प्लेटफॉर्म की साफ सफाई, यात्री सुविधा, पार्सल कार्यालय, स्टेशन प्रबंधक कार्यालय, कैंटीन, टीआरडी, क्रू लॉबी आदि का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के बाद संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मौके पर एजाज अहमद, एनके विद्यार्थी, एमसी देवधरिया, एम भगत, इमदाद हुसैन, एसएन राम, बंटी सहाय डीएन शर्मा, एनके विश्वकर्मा, बीएन चक्रवर्ति, राजेश पंडित आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें