फोटो 29गिद्दी2-निरीक्षण करती पर्यवेक्षिका व मुखियागिद्दी(हजारीबाग). आंगनबाड़ी केंद्र की पर्यवेक्षिका अफसर परवीन ने सोमवार को पांच नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के पश्चात उन्होंने बताया कि गिद्दी क पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या दो तथा सुईयाडीह गांव में महीनों पहले नया भवन बनकर तैयार है, लेकिन इसमें कई कार्य अभी भी अधूरे पडे़ है. गिद्दी आंगनबाड़ी केंद्र के बारे में मुखिया अरुण कुमार सिंह ने भी पुष्टि की. पर्यवेक्षिका ने कहा कि इस आधार पर इसे हैंड ओवर नहीं लिया जा सकता है. हेसलौंग गांव के आंगनबाड़ी केंद्र चार में जो भवन बना है, इसे लेकर ग्रामीणों ने विवाद उत्पन्न कर दिया है. बसकुदरा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के नवनिर्मित भवन में कुछ कार्य बचा हुआ है. पूरा करने पर इसे हैंड ओवर लिया जा सकता है. अफसर परवीन ने बताया कि रैलीगढ़ा पूर्वी के आंगनबाड़ी केंद्र के नवनिर्मित भवन में अभी एक पंखा लगाना बाकी है. उन्होंने कहा कि हम अपनी रिपोर्ट सीडीपीओ को सौंप दंेगे. सीडीपीओ ही हैंड ओवर के बारे में उचित निर्णय लेगी. इस मौके पर मुखिया अरूण कुमार सिंह, सेविका रेशमी देवी, प्रेमा देवी, आशा सोरेन, पिंकी, रीता, राजकुमार लाल आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
..पर्यवेक्षिका ने नवनिर्मित भवनों का निरीक्षण किया
फोटो 29गिद्दी2-निरीक्षण करती पर्यवेक्षिका व मुखियागिद्दी(हजारीबाग). आंगनबाड़ी केंद्र की पर्यवेक्षिका अफसर परवीन ने सोमवार को पांच नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के पश्चात उन्होंने बताया कि गिद्दी क पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या दो तथा सुईयाडीह गांव में महीनों पहले नया भवन बनकर तैयार है, लेकिन इसमें कई कार्य अभी भी अधूरे पडे़ है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement