28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ दिन में मांगों पर विचार नहीं, तो आंदोलन

मरीजों की मांगों को लेकर झाकोमयू व झामुमो का धरना गिद्दी(हजारीबाग) : जीवन रक्षक दवा की व्यवस्था करने सहित 14 सूत्री मांगों को लेकर झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन (झाकोमयू) व झामुमो ने मंगलवार को आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय के समक्ष धरना दिया. इसकी अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने की. धरनास्थल पर आयोजित सभा में […]

मरीजों की मांगों को लेकर झाकोमयू झामुमो का धरना

गिद्दी(हजारीबाग) : जीवन रक्षक दवा की व्यवस्था करने सहित 14 सूत्री मांगों को लेकर झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन (झाकोमयू) झामुमो ने मंगलवार को आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय के समक्ष धरना दिया. इसकी अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने की.

धरनास्थल पर आयोजित सभा में कमरूद्दीन खान, लखनलाल महतो, राकेश कुमार सिंह, प्रीतलाल महतो, मो इसराइल, सेवालाल महतो, शिवजी बेसरा, राजेश बेदिया, रवींद्र मिस्त्री, जय भेंगरा आदि ने अपनी बातें रखी. वक्ताओं ने कहा कि आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय में मरीजों को कई सुविधाएं प्रदान नहीं की जाती हैं.

इस वजह से उन्हें परेशानी होती है. वक्ताओं ने अस्पताल में जरूरी दवाओं तथा 24 घंटे चिकित्सकों की व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की. अस्पताल प्रबंधन से बरसात के मौसम में ग्रामीण इलाकों में सप्ताह में कम से कम एक बार शिविर लगाने की मांग की गयी.

वक्ताओं ने चेतावनी दी कि आठ दिनों में मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो झाकोमयू झामुमो आंदोलन करेगा. संचालन वृजमोहन तूफानी शमसुल हक ने किया. धरना समाप्ति के पूर्व झाकोमयू का प्रतिनिधिमंडल अस्पताल प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा. इसमें स्वीपर की व्यवस्था करने, मेडिकल जांच गिद्दी अस्पताल में कराने आदि की मांगें शामिल हैं.

धरना स्थल पर यूनियन झामुमो के शंकर चौहान, सुजी मिस्त्री, राजकुमार राम, रवि मुंडा, नारायण राम, लालू मुंडा, रामनाथ पासवान, राजेंद्र बेदिया, रोहित कुमार, लखन महतो, सुरेश उरांव, राजू मुंडा, श्री केवट आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें