वन संरक्षण समिति की बैठक वनाधिकार अधिनियम का पट्टा नहीं मिलने पर नाराजगी फोटो 28गिद्दी5-उपस्थित संरक्षण समिति के लोग गिद्दी(हजारीबाग). मिश्राइनमोढ़ा गांव में वन संरक्षण समिति की बैठक रविवार को हुई. इसकी अध्यक्षता शिवनारायण बेदिया ने की व संचालन सुरेश कुमार बेदिया ने किया. बैठक में कहा गया कि गांव का जंगल 1990 के वर्षों में पूरी तरह से उजड़ चुका था, लेकिन समिति के देख-रेख से जंगल में अब लाखों पेड़-पौधे लहलहा रहे हैं. इसका हिफाजत वन संरक्षण समिति पिछले 20 वर्षों से निरंतर कर रहा है. अफसोस की बात यह है कि वन विभाग से समिति को अपेक्षित सहयोग नहीं मिलता है. इसके बाद भी वन संरक्षण समिति जंगल बचाने के लिए गंभीर है. गांव का जंगल बचाने के लिए ग्रामीण महिलाओं को पिछले वर्ष जिम्मेवारी सौंपी गयी है. बैठक में महिलाओं के अलावा जंगल बचाने की जिम्मेवारी कई लोगों को सौंपी गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि छोटे जानवर के लिए 20 रूपये और बडे़ जानवर के लिए 100 से 151 रुपये लिये जायेंगे. बैठक में कहा गया कि वनाधिकार अधिनियम के तहत गांव के कई लोगों ने कुछ वर्ष पूर्व कागजात आदि संबंधित पदाधिकारियों को सौंप दिया है, लेकिन अभी तक उन्हें इसका पट्टा नहीं मिला है. इस पर नाराजगी व्यक्त की गयी. जिला प्रशासन से इस पर उचित कदम उठाने की मांग की गयी. बैठक में पंसस भीमप्रसाद बेदिया, मुखिया दासो मरांडी, समिति की अध्यक्ष नीलम देवी, सचिव कमला देवी, कोषाध्यक्ष चंदा देवी, सुमित्रा देवी, किरण देवी, ललिता देवी, आशा देवी, लीलावती देवी, रमेश बेदिया, कमरूल, शहवान, सुमन, हेमंती, जयंती, क्रांति, रामा बेदिया, लालधारी बेदिया, पूनम, उमा आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
लीड) जंगल बचाने के लिए दी गयी जिम्मेवारी
वन संरक्षण समिति की बैठक वनाधिकार अधिनियम का पट्टा नहीं मिलने पर नाराजगी फोटो 28गिद्दी5-उपस्थित संरक्षण समिति के लोग गिद्दी(हजारीबाग). मिश्राइनमोढ़ा गांव में वन संरक्षण समिति की बैठक रविवार को हुई. इसकी अध्यक्षता शिवनारायण बेदिया ने की व संचालन सुरेश कुमार बेदिया ने किया. बैठक में कहा गया कि गांव का जंगल 1990 के वर्षों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement