28बीएचयू-1-लाठी का खेल दिखाते खिलाड़ी, 2-मंच पर उपस्थित विधायक व अन्य.लाठी प्रतियोगिता का आयोजन.भदानीनगर.चेहल्लुम के मौके पर भदानीनगर महुआ टोला में लाठी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक निर्मला देवी ने कहा कि लाठी हमारे पुराने हथियारों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता रहा है. बदलते जमाने में यह हथियार विलुप्त होता जा रहा है. ऐसे में आयोजकों ने लाठी प्रतियोगिता करा कर अपने पुराने हथियार की अहमियत बतायी है, जो सराहनीय है. प्रतियोगिता में मासूम टीम केलुवपतरा, शहीद-ए-मुसलेमिन टीम पछाड़ी, आजम टीम रतवे, दसतानिया ग्रुप ऊपर धौड़ा भुरकुंडा, मिलन टीम इसलाम नगर चूल्हाबेड़ा, मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब पौता, केएमसी मदरसा चौक डोकाबेड़ा, आर्यन ग्रुप चैनगड़ा, हुसैन क्लब इसलामाबाद डोकाबेड़ा, मेहरबान टीम चुंबा, युवा अल सयाब कमेटी तोपा के खिलाडि़यों ने भाग लिया. सफल टीम को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. इससे पूर्व नवनिर्वाचित विधायक निर्मला देवी का स्वागत किया गया. मंच संचालन मुबारक अंसारी ने किया. मौके पर मनोज कुमार राम, रमेश यादव, जगदीश बेदिया, विजय ओझा, सुनील सिंह, बलदेव राम, अमित राम, मो आजाद अंसारी, इमरान अंसारी, सलाउद्दीन मंसूरी, अलाउद्दीन, इम्तियाज खान, इसराइल, गुलजार, कलाम, जमीर, सफाउद्दीन आदि मौजूद थे. आयोजन को सफल बनाने में नौजवान मुहर्रम कमेटी महुआ टोला के अध्यक्ष अलाउद्दीन अंसारी, सचिव हमीद रजा, एजाज अंसारी, शमीमा बानो, सरिता देवी, उप मुखिया मंजूर अंसारी, हलीम, अरमान, जावेद, मेराज, एकरामुल, डॉ फैयाज, अकबर, मुबारक अंसारी आदि का योगदान रहा.
BREAKING NEWS
ओके…..पुराने हथियारों में सर्वश्रेष्ठ है लाठी : निर्मला
28बीएचयू-1-लाठी का खेल दिखाते खिलाड़ी, 2-मंच पर उपस्थित विधायक व अन्य.लाठी प्रतियोगिता का आयोजन.भदानीनगर.चेहल्लुम के मौके पर भदानीनगर महुआ टोला में लाठी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक निर्मला देवी ने कहा कि लाठी हमारे पुराने हथियारों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता रहा है. बदलते जमाने में यह हथियार विलुप्त होता जा रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement