रामगढ़. कोठार पंचायत भवन में शनिवार को प्रखंड प्रशासन के द्वारा आपूर्ति किया गया कंबल का वितरण किया गया. कोठार मुखिया दिनेश मुंडा ने गरीब व असहायों के बीच 70 कंबल का वितरण किया.
मौके पर कहा कि प्रशासन का यह सराहनीय कदम है. ठंड से गरीब लोग काफी प्रभावित हैं. उन्हें अब राहत मिलेगी. मौके पर पंसस काशीनाथ मुंडा, नरेश रविदास, बालदेव महतो, मुनेश्वर महतो, भोगनाथ पाहन, पुशन महतो, ज्ञानेश्वर महतो, राजन महतो, सावित्री देवी सहित 70 लाभुक मौजूद थे.