उरीमारी. बरका-सयाल क्षेत्र के बिरसा परियोजना का पीओ कार्यालय उरीमारी के डीएवी स्कूल के निकट बनाया जायेगा. इसके लिए शुक्रवार को शिलान्यास किया गया. जीएम आइसी मेहता ने नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि पीओ कार्यालय बनने से प्रबंधकीय कार्यों में सहूलियत होगी.
साथ ही सभी तरह के विभागीय कार्य के निबटारे में भी आसानी होगी. मौके पर पीओ बीबी मिश्रा, उरीमारी पीओ जेएन गुप्ता, एसओसी सैयद विलायतुल्लाह, मेजर मनीष राज, जेपी पांडेय, गोवर्धन साव, जयनारायण बेदिया, अजय प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे. 18 कमरे होंगे. डीएवी के निकट बनने वाले पीओ कार्यालय में पीओ कक्ष के अलावा कुल 18 कमरे बनाये जायेंगे. सिक्यूरिटी का कमरा अलग रहेगा. कुल 40 मीटर लंबे व 12 मीटर चौड़े इस भवन में छह मीटर लंबा व चार मीटर चौड़ा कांफ्रेंस रूम, सभी विभाग प्रमुखों के अलग-अलग कमरे समेत सर्वे, सिविल, कर्मचारियों के बैठने के लिए अलग कमरे बनाये जायेंगे.
मालूम हो कि बिरसा का पीओ कार्यालय उरीमारी परियोजना के बगल में स्थित डिस्पेंसरी के पास पूर्व के क्षेत्रीय भंडार में संचालित हो रहा है. यहां पर जमीन के अंदर में सीएमपीडीआइ द्वारा ड्रीलिंग के दौरान कोयले का विशाल भंडार का पता चला है. इसी कारण बिरसा परियोजना का पीओ कार्यालय नये स्थान पर बनाने का निर्णय लिया गया है.