17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

….भ्रूण हत्या समाज के लिए कलंक : विद्या प्रसाद

27बीएचयू-7-सेमिनार में जुटे अतिथि व अन्य. भ्रूण हत्या, बाल विवाह, नशा उन्मूलन पर सेमिनार का आयोजन.भुरकुंडा. जेएम कॉलेज भुरकुंडा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो के तत्वावधान में शनिवार को भ्रूण हत्या, बाल विवाह, नशा उन्मूलन पर सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार सयाल मोड़ स्थित एमइसीएल कॉलोनी में आयोजित हुआ. सेमिनार के मुख्य अतिथि थाना […]

27बीएचयू-7-सेमिनार में जुटे अतिथि व अन्य. भ्रूण हत्या, बाल विवाह, नशा उन्मूलन पर सेमिनार का आयोजन.भुरकुंडा. जेएम कॉलेज भुरकुंडा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो के तत्वावधान में शनिवार को भ्रूण हत्या, बाल विवाह, नशा उन्मूलन पर सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार सयाल मोड़ स्थित एमइसीएल कॉलोनी में आयोजित हुआ. सेमिनार के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी विद्या प्रसाद सिंह ने कहा कि भ्रूण हत्या समाज के लिए कलंक है. इसे रोकने के लिए हम सभी लोगों को जागरूक होना होगा. सभी माता-पिता बेटी को बेटा मानें और बहू को बेटी मानें, तभी जाकर हमारा समाज सभ्य बन सकता है. कहा कि देश में प्रतिदिन भ्रूण हत्या हो रही है. जिसके कारण आज जेंडर रेशियो गड़बड़ हो गया है. उन्होंने कहा कि बाल विवाह भी अपराध है. यह लड़का व लड़की दोनों के लिए घातक है. प्रो विनोद सिंह ने कहा कि आज नशा घर-समाज को बरबादी की ओर ले जा रहा है. सभी लोग इससे दूर रहने का दृढ़ निश्चय करें. सेमिनार में प्रो अनिल सिंह, प्रभा देवी, सीता देवी, हिरायती देवी, मरनी देवी, पूनम देवी, एतवरिया देवी, मांझू देवी, विक्रम पासवान, आकाश राम, अनुभव भारद्वाज, सत्यम कुमार, राजेश पटेल, चंद्रशेखर सोनी, अरबाज खान, ओम प्रकाश सिंह, नेहा सिंह, सोनी कुमारी, अंकिता कृष्णा, अंजु, गुलशन, खुशबू ठाकुर, आरती, मिनी, प्रिया, सोनी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें