रामगढ़ : ऑल इंडिया एससी/एसटी/बीसी को–ऑर्डिनेशन काउंसिल की एजेंडा मीटिंग सोमवार को सीसीएल के केंद्रीय चिकित्सालय के सीएमएस के साथ हुई. काउंसिल के राजू उरांव के नेतृत्व में प्रतिनिधियों ने केंद्रीय चिकित्सालय के सीएमएस के साथ वार्ता की.
काउंसिल की ओर से अस्पताल की समस्याओं समेत चालक, सफाई कर्मचारियों से संबंधित 10 सूत्री मांग पत्र सीएमएस को सौंपा गया. सीएमएस ने काउंसिल के नेताओं व प्रतिनिधियों को समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया.
मीटिंग में बैद्यनाथ राम, वृजकिशोर राम, एचके कुल्लू, तेजू रविदास, राजू उरांव, बिरजू राम, वीरेंद्र राम,सुरेंद्र राम, राजेश कुमार, राजकुमार, विनोद कुमार बेदिया, विभाष कुमार, नीरज, सत्यनारायण, दिलीप कुमार समेत अनेक लोग मौजूद थे.