रामगढ़ : रामगढ़ महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में 15 जुलाई को आजसू छात्र संघ द्वारा तालाबंदी की गयी. इसका नेतृत्व महाविद्यालय अध्यक्ष देवा महतो ने किया. संघ समर्थकों का कहना था कि इन दिनों महाविद्यालय में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ गया है. शैक्षणिक माहौल बिगड़ गया है.
इसके लिए कॉलेज प्रबंधन जिम्मेवार है. प्रबंधन को पठन–पाठन व शैक्षणिक माहौल को लेकर चिंता नहीं है. इस दौरान कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की गयी.
शैक्षणिक माहौल पर हुई वार्ता : बाद में प्राचार्य के द्वारा आजसू छात्र संघ के प्रतिनिधि के साथ वार्ता की गयी. संघ के प्रदेश संयोजक राजीव जायसवाल ने प्राचार्य डॉ डीके मंडल के समक्ष महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया.
प्राचार्य श्री मंडल ने छात्र संघ के प्रतिनिधिमंडल को आश्वास्त किया गया कि असामाजिक तत्वों के जमावड़ा को लेकर एसपी से मिल कर जानकारी दी जायेगी. ताकि उस पर विराम लग सके. इसके अलावा अन्य समस्याओं पर भी सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया गया.
वार्ता में उपस्थित संघ समर्थक : वार्ता में कॉलेज प्रबंधन की ओर से प्राचार्य के अलावा दामोदर महतो, डॉ बीएन चटर्जी, सुंदर, डॉ शारदा प्रसाद व आजसू छात्र संघ की ओर से जिलाध्यक्ष राजेश महतो, महाविद्यालय अध्यक्ष देवा महतो, परमजीत सिंह, अरविंद महतो, अंकित सिंह, अमरदीप कुमार, संजय शर्मा, कृष्ण साव, रंजन कुमार, कुलदीप कुमार, अनिल, पवन, दुलार मुख्य रूप से उपस्थित थे.