हेडिंग-गुरुवाणी व भजन का हुआ गायनशोभा यात्रा व इसमें शामिल लोगों का स्वागत फोटो फाइल 25आर-सी-प्रभात फेरी में शामिल लोग.रामगढ़. सिखों के 10वें गुरु गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर गुरुवार को प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब से निकल कर सुभाष चौक नया बस स्टैंड होते हुए न्यू शांति सिनेमा के समक्ष नानक ढाबा वालों के आवास तक गयी. यहां माता सुरजीत कौर की अगुआई में बलविंदर सिंह पवार, सुरेंद्र सिंह पवान, जितेंद्र सिंह पवार व राजेंद्र सिंह पवार ने निशान साहिब पर माल्यार्पण कर शोभा यात्रा व इसमें शामिल लोगों का स्वागत किया. शोभा यात्रा में श्रद्धालु गुरुवाणी व भजनों का गायन करते चल रहे थे. प्रभात फेरी में रामगढ़ गुरुद्वारा प्रधान सरदार रमिंदर सिंह गांधी, महासचिव जगजीत सिंह सोनी, कुलवंत सिंह, अवतार सिंह सैनी, तेजिंदर सिंह सोनी, रघुवीर सिंह छाबड़ा, इंदरपाल सिंह सैनी, भगत सिंह सैनी, गुरजीत होरा, अंकित कालरा, हर्षदीप सोनी, जानू कालरा, अनमोल सिंह, विनोद वर्मा, हरजीत सिंह छाबड़ा, जसप्रीत जौली, लवली गांधी, बबली सोनी, माता जगदीश कौर, डॉ मनवीर कौर, विमला गुलाटी, रंजीत पवार, रवींद्र पावर, हरप्रीत पवार, नवनीत पवार, विक्की लांबा, निक्की लांबा, लवली लांबा, मंजीत अरोरा, रज्जी छाबड़ा, कोमल सोनी, चरणजीत जॉली आदि मौजूद थे. कीर्तन दरबार का आयोजन : रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया. इसमें सुरेंद्र सिंह जोतपुरी (अमृतसर वालों) समेत भाई सुरेंद्र सिंह व अमरीक सिंह ने भजन गायन किया. कथा वाचक भाई जसविंदर सिंह (रुड़की वाले) ने शबद गायन व कथा वाचन किया.
BREAKING NEWS
लीड) गुरु गोविंद सिह जी के प्रकाशोत्सव पर निकली प्रभात फेरी
हेडिंग-गुरुवाणी व भजन का हुआ गायनशोभा यात्रा व इसमें शामिल लोगों का स्वागत फोटो फाइल 25आर-सी-प्रभात फेरी में शामिल लोग.रामगढ़. सिखों के 10वें गुरु गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर गुरुवार को प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब से निकल कर सुभाष चौक नया बस स्टैंड होते हुए न्यू शांति सिनेमा के समक्ष नानक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement